Jensen Huang: दुनिया के 13वें सबसे अमीर बने एनविडिया के जेनसेन हुआंग, इतनी हो गई दौलत
Jensen Huang nVIDIA Net Worth: चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनविडिया ने हाल ही में एमकैप के मामले में एप्पल को पीछे छोड़ा है और दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है...

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की फेहरिस्त में एनविडिया के दूसरे स्थान पर पहुंचने के बाद अब उसके सीईओ ने अलग लिस्ट में कई पायदान की छलांग लगा दी है. जैसे-जैसे एनविडिया के शेयर महंगे हो रहे हैं और कंपनी की वैल्यू बढ़ रही है, एनविडिया के सीईओ जेनसेन हुआंग की दौलत भी उसी हिसाब से बेतहाशा बढ़ रही है.
सिर्फ इस साल इतनी बढ़ी दौलत
ब्लूमबर्ग की बिलेनियर्स लिस्ट के हिसाब से अब जेनसेन हुआंग की नेटवर्थ बढ़कर 106.1 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है. इसके साथ ही वह अब दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने अब पर्सनल कम्प्यूटर के जनक कहे जाने वाले माइकल डेल को पछाड़ा है. ब्लूमबर्ग के अनुसार, सिर्फ इस साल अब तक जेनसेन की दौलत में 62 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा हा चुका है.
इस डिमांड से एनविडिया को फायदा
दरअसल हुआंग जेनसेन को एआई की बढ़ती मांग से फायदा हो रहा है. एआई के क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले कई प्रमुख चिप एनविडिया के द्वारा बनाए जा रहे हैं, जिनकी अभी पूरी दुनिया में काफी डिमांड है. इसी डिमांड से एनविडिया के शेयर रॉकेट बने हुए हैं और लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. इसी से जेनसेन हुआंग की दौलत भी तेजी से बढ़ रही है.
बनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी
एनविडिया ने इसी सप्ताह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी होने का रिकॉर्ड बनाया है. शेयरों के भाव में ताजी रैली के बाद अब एनविडिया का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो चुका है. यह कामयाबी हासिल करने वाली एनविडिया दुनिया की तीसरी कंपनी है. उससे पहले यह उपलब्धि सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट व एप्पल को मिली है.
एप्पल से आगे निकली एनविडिया
अभी एनविडिया का बाजार पूंजीकरण 3.011 ट्रिलियन डॉलर हो चुका है और वह दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है. पिछले 3 महीने में एनविडिया का एमकैप लगभग 1 ट्रिलियन डॉलर बढ़ गया है. एप्पल अब तीसरे स्थान पर खिसक गई है. आईफोन बनाने वाली कंपनी का मार्केट कैप अभी 3.003 ट्रिलियन डॉलर है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की जीत से खुश हुए एलन मस्क, भारत में टेस्ला पर दिया ये संकेत
Source: IOCL





















