अमेरिका से 'गुड न्यूज' आने के इंतजार में शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली बढ़त; निवेशक सतर्क
Share Market Updates: भारत में महंगाई के बेहतर आंकड़े और अमेरिकी फेड रिजर्व के द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से निवेशकों का आत्मविश्वास भी कुछ हद तक बढ़ा. इससे बाजार को कुछ हद तक सपोर्ट मिला.

Share Market Updates: आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुले, लेकिन इसकी चाल सुस्त रही. इस दौरान अमेरिकी फेड रिजर्व के नतीजे का इंतजार कर रहे निवेशकों ने सतर्क रूख अपनाया. हालांकि, भारत में महंगाई के बेहतर आंकड़े और अमेरिकी फेड रिजर्व के द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से निवेशकों का आत्मविश्वास भी कुछ हद तक बढ़ा. सुबह 9:30 बजे सेंसेक्स 4.5 अंक चढ़कर 81,909 पर कारोबार करता नजर आया, जबकि निफ्टी 4.15 अंक उछलकर 25,118 पर था. यह बढ़त बहुत कम थी, लेकिन कुल मिलाकर माहौल स्थिर था.
टॉप गेनर्स और लूजर्स में ये शामिल
मेन इंडेक्स में स्थिरता के बावजूद, छोटी कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहा. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने 0.26 परसेंट और निफ्टी स्मॉलकैप 100 ने 0.53 परसेंट की बढ़त हासिल की. इससे पता चलता है कि निवेशकों की दिलचस्पी मिडियम और स्मॉल रेंज की कंपनियों में ज्यादा है. निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले शेयरों में जाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज फिनसर्व शामिल रहे.
वहीं, इंफोसिस, टीसीएस, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज़ और श्रीराम फाइनेंस जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जिसने सेंसेक्स को नीचे खींच लिया. सेक्टरों में, निफ्टी रियल्टी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, जो 1.19 परसेंट तक चढ़ा. दूसरे सेक्टरों में निफ्टी पीएसयू बैंक (0.39 परसेंट ऊपर) और निफ्टी ऑटो (0.38 परसेंट ऊपर) शामिल रहे. वहीं, निफ्टी फार्मा का प्रदर्शन सबसे खराब रहा, जिसमें 0.78 परसेंट तक की गिरावट दर्ज की गई.
अगस्त में कितनी रही महंगाई?
अगस्त के महीने में देश में महंगाई घटकर 2.07 परसेंट रह गई, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लगाए गए 3.1 परसेंट के अनुमान से काफी कम है. यह गिरावट देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छी खबर है और इससे भविष्य में ब्याज दरों में कमी आ सकती है, जिससे बाजार को सपोर्ट मिल सकता है.
वैश्विक बाजारों का हाल
ग्लोबल मार्केट के लिए यह सप्ताह मजबूत रहा. अमेरिकी शेयर बाजार में नैस्डैक ने 2 परसेंट, एसएंडपी 500 ने 1.6 परसेंट और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल इंडेक्स ने 1 परसेंट की बढ़त हासिल की. वहीं, ज्यादातर एशियाई बाजार भी बढ़त के साथ खुले. अमेरिकी बाजार को अब 17 सितंबर को ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती का इंतजार है, जिसकी 96.4 परसेंट तक की संभावना है. इससे बाजरों में और तेजी आ सकती है.
ये भी पढ़ें:
ITR Filing Last Date: अब बस आज तक का ही है वक्त... धड़ाधड़ फाइल हो रहे रिटर्न, सर्वर ओवरलोड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















