भारत की GDP को मिली रफ्तार, Q3 में अर्थव्यवस्था ने दिखाई 6.2 फीसदी की बढ़ोतरी
India GDP: NSO ने जनवरी 2025 में जारी अपने पहले अनुमान में 2024-25 के लिए GDP ग्रोथ 6.4 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया गया है.

भारत की अर्थव्यवस्था ने इस साल अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY25) में 6.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. यह पिछली तिमाही (जुलाई-सितंबर) के 5.6 फीसदी के मुकाबले बेहतर है. इकोनॉमिस्ट्स और डी-स्ट्रीट के एक्सपर्ट्स ने भी Q3 GDP ग्रोथ को 6.2-6.3 फीसदी के बीच रहने का अनुमान लगाया था, जो सरकारी खर्च और शहरी खपत में सुधार के कारण संभव हुआ.
क्या कहते हैं आंकड़े?
Q3FY25 GDP ग्रोथ: 6.2 फीसदी (पिछली तिमाही में 5.6 फीसदी)
पिछले साल की समान तिमाही (Q3FY24): 9.5 फीसदी ग्रोथ
2024-25 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान: 6.5 फीसदी
2023-24 के लिए संशोधित GDP ग्रोथ: 9.2 फीसदी (पहले 8.2 फीसदी अनुमानित था)
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने यह डेटा 28 फरवरी को जारी किया. NSO ने जनवरी 2025 में जारी अपने पहले अनुमान में 2024-25 के लिए GDP ग्रोथ 6.4 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया गया है.
क्या है ग्रोथ की वजह?
सरकारी खर्च में बढ़ोतरी: सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा निवेश किया है.
शहरी खपत में सुधार: शहरी इलाकों में लोगों की खरीदारी और खर्च करने की क्षमता में बढ़ोतरी हुई है.
सर्विस सेक्टर का योगदान: सर्विस सेक्टर, जो भारत की GDP का एक बड़ा हिस्सा है, ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
क्या होगा भविष्य
एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे मजबूत हो रही है. हालांकि, पिछले साल की तुलना में ग्रोथ रेट कम है, लेकिन यह वैश्विक मंदी और महंगाई के बावजूद एक सकारात्मक संकेत है. NSO ने 2024-25 के लिए GDP ग्रोथ 6.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. अगर सरकारी नीतियां सही दिशा में काम करती हैं और वैश्विक हालात स्थिर रहते हैं, तो भारत की अर्थव्यवस्था और तेजी से बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: Stock Market Crash: क्रैश हो गया शेयर मार्केट, निफ्टी-सेंसेक्स सब टूट गए...ये 3 बड़े कारण हैं जिम्मेदार
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















