Gold Price: गिरने के बाद अचानक से फिर क्यों चढ़ा सोने का भाव, अमेरिका से है सीधा है कनेक्शन
Gold Price: अक्षय तृतीया जैसे पारंपरिक त्योहार से ठीक पहले सोने के दामों ने एक नया कीर्तिमान बना दिया. 24 कैरेट सोने के दाम कुछ शहरों में 1 लाख प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गए थे.

Gold Price: लगातार गिरने के बाद सोने और चांदी की कीमतों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. अमेरिका की अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितता और डॉलर की कमजोरी के चलते दुनियाभर में निवेशक सोने-चांदी को "सुरक्षित निवेश" के रूप में देख रहे हैं. यही वजह है कि पिछले कुछ हफ्तों में दोनों धातुओं के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.
अमेरिका की वजह से कैसे बढ़ रहे सोने के दाम?
सोने के दामों में उछाल का सीधा संबंध अमेरिकी अर्थव्यवस्था (US Economy) और डॉलर (USD) की स्थिति से होता है. दरअसल, जब अमेरिकी अर्थव्यवस्था कमजोर होती है या उसमें मंदी (Recession) का खतरा दिखता है, तो निवेशक शेयर बाजार और अन्य जोखिम भरे निवेशों से पैसा निकालकर सोने-चांदी जैसे सुरक्षित विकल्पों (Safe Haven) में लगाते हैं. इस बार भी US GDP ग्रोथ धीमी होने, बेरोजगारी बढ़ने और ब्याज दरों (Interest Rates) में उतार-चढ़ाव के कारण निवेशक सोने की ओर भाग रहे हैं.
इसके अलावा, सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर (USD) में तय होती हैं. जब अमेरिकी डॉलर कमजोर होता है, तो दूसरे देशों के लिए सोना खरीदना सस्ता हो जाता है, जिससे मांग बढ़ती है और दाम चढ़ते हैं. पिछले कुछ दिनों में डॉलर इंडेक्स (DXY) में गिरावट आई है, जिससे सोना और महंगा हुआ है.
एक साल में सोना 30 फीसदी तक चढ़ा
अगर निवेश के नज़रिए से देखा जाए, तो सोने ने पिछले एक साल में लगभग 30 फीसदी रिटर्न दिया है. लंबे समय की बात करें तो साल 2001 से अब तक सोने ने औसतन 15 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है. 1995 से अब तक सोना महंगाई से भी हर साल 2-4 फीसदी ज़्यादा रिटर्न देता आ रहा है.
चांदी की बात करें तो इसने भी निवेशकों को खूब फायदा पहुंचाया है. अक्षय तृतीया 2024 से 2025 के बीच चांदी के दाम 15.62 फीसदी तक बढ़े हैं. खास तौर पर 2021 में चांदी ने 69.04 फीसदी का ज़बरदस्त उछाल दर्ज किया था. 2020 से अब तक चांदी की औसतन 20 फीसदी CAGR ग्रोथ रही है.
अक्षय तृतीया से पहले सोना पहुंचा 1 लाख के करीब
अक्षय तृतीया जैसे पारंपरिक त्योहार से ठीक पहले सोने के दामों ने एक नया कीर्तिमान बना दिया. 24 कैरेट सोने के दाम कुछ शहरों में 1 लाख प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गए. इससे यह साफ है कि त्योहारों और आर्थिक अनिश्चितता के समय में सोने की मांग तेजी से बढ़ती है.
आज क्या है सोने का रेट
MCX और IBA के आंकड़ों के मुताबिक, 24 मई की सुबह MCX पर सोना 96,400 प्रति 10 ग्राम और चांदी 97,935 प्रति किलो रही. IBA के अनुसार, 24 कैरेट सोना 96,850 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 88,779 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. वहीं चांदी (999 फाइन) आज 98,230 प्रति किलो रही.
सोना खरीदते समय ध्यान रखने वाली बातें
ध्यान रहे कि ये रेट्स बुलियन बाजार के हैं और रिटेल कस्टमर्स के लिए इन पर मेकिंग चार्ज, टैक्स और GST भी जुड़ सकता है. यानी अगर आप बाजार में गहना खरीदने जाएं, तो आपको यह कीमतें कुछ हद तक ज़्यादा लग सकती हैं.
ये भी पढ़ें: क्या ट्रंप की धमकियों के आगे झुक जाएंगे कुक या अपनाएंगे या ये रास्ता? भारत को है इस बात पर भरोसा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















