Gold Silver Price: सोना फिर से हो रहा महंगा, चांदी में भी आया उछाल
आज सोना 105 रुपये तेजी के साथ 44,509 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया है. सोने का पिछला पिछला बंद भाव 44,404 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

नई दिल्ली: सोने के भाव में एक बार फिर से तेजी का रुख बनता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके अलावा चांदी के दामों में भी फिर से उछाल देखा गया है. दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 44500 के पार पहुंच गया है. वहीं चांदी 67000 के पार हो गई है.
एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के मुताबिक आज सोना 105 रुपये तेजी के साथ 44,509 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया है. सोने का पिछला पिछला बंद भाव 44,404 रुपये प्रति 10 ग्राम था. एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस बाजार) तपन पटेल ने कहा, 'वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में तेजी से प्रभावित कारोबार में दिल्ली में 24 कैरट सोने के भाव में 105 रुपये की तेजी आई.'
चांदी में भी उछाल
इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है. चांदी में प्रति किलोग्राम 1073 रुपये की तेजी देखी गई, जिसके कारण चांदी 67,364 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. चांदी का पिछले दिन का बंद भाव 66,291 रुपये प्रति किलोग्राम था.
वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,738 डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी का भाव 26.36 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रहा. पटेल ने कहा, 'गुरुवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क जिंस एक्सचेंज) में सोने की हाजिर कीमत 1738 डॉलर प्रति औंस थी.'
यह भी पढ़ें: Personal Loan का आवेदन करते वक्त यह गलती पड़ती है भारी, क्रेडिट स्कोर को पहुंचता है नुकसान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























