गौतम अडानी की इस कंपनी को मिला गुजरात में 2800 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों में दिख सकती है तेजी
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के इस ऑर्डर की जानकारी मिलते ही कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को शेयर मार्केट बंद होते-होते कंपनी के शेयरों में 1.83 फीसदी की तेजी देखने को मिली.

भारत के दूसरे सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी की कंपनी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि उसने गुजरात में 2,800 करोड़ रुपये का पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट हासिल किया है. एक्सचेंज फाइलिंग में AESL ने बताया कि यह प्रोजेक्ट गुजरात के मुंद्रा में ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया के उत्पादन के लिए ग्रीन एनर्जी की आपूर्ति करेगा.
57 हजार करोड़ है ऑर्डर बुक
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंक के दोरान बताया कि यह इस वित्तीय वर्ष में उसका छठा ऑर्डर है, जिससे उसका ऑर्डर बुक 57,561 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इस प्रोजेक्ट, "गुजरात के मुंद्रा में ग्रीन हाइड्रोजन/अमोनिया उत्पादन क्षमता के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम" में नवीनल (मुंद्रा) इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन को अपग्रेड करना शामिल है, जिसमें दो बड़े 765/400kV (किलोवोल्ट) ट्रांसफॉर्मर जोड़े जाएंगे. इसके अलावा, इस सबस्टेशन को भुज सबस्टेशन से जोड़ने के लिए 75 किलोमीटर लंबी 765kV डबल-सर्किट लाइन बनाई जाएगी.
इस प्रोजेक्ट से AESL के कुल ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर में 150 cKM (सर्किट किलोमीटर) ट्रांसमिशन लाइन्स और 3,000 MVA (मेगावोल्ट-एम्पीयर) ट्रांसफॉर्मेशन क्षमता जुड़ जाएगी. इसके साथ ही कंपनी का कुल ट्रांसमिशन नेटवर्क 25,928 cKM और ट्रांसफॉर्मेशन क्षमता 87,186 MVA हो जाएगी.
TBCB के जरिए जीती बोली
AESL ने यह प्रोजेक्ट टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (TBCB) मैकेनिज्म के तहत जीता है, और PFC कंसल्टिंग लिमिटेड बोली प्रक्रिया का कोऑर्डिनेटर था. प्रोजेक्ट SPV को औपचारिक रूप से 20 मार्च, 2025 को AESL को ट्रांसफर किया गया.
अडानी समूह की कंपनी AESL एक बहुआयामी संगठन है, जो ऊर्जा क्षेत्र के अलग-अलग पहलुओं जैसे पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, स्मार्ट मीटरिंग और कूलिंग सॉल्यूशंस में मौजूद है. यह देश की सबसे बड़ी प्राइवेट ट्रांसमिशन कंपनी है, जिसका कुल ट्रांसमिशन नेटवर्क 25,928 cKM और ट्रांसफॉर्मेशन क्षमता 87,186 MVA है.
सोमवार को शेयरों पर दिख सकता है असर
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के इस ऑर्डर की जानकारी मिलते ही कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को शेयर मार्केट बंद होते-होते Adani Energy Solutions Ltd के शेयरों में 1.83 फीसदी की तेजी देखने को मिली. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोमवार को भी शेयरों में हलचल देखी जा सकती है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















