Nykaa Q4 Results: फाल्गुनी नायर की Nykaa के नतीजों ने किया निराश, मुनाफे में 49 फीसदी की आई कमी
Nykaa Q4 Results Update: Nykaa के निराश करने वाले नतीजों की बड़ी वजह लागत में बढ़ोतरी और डिमांड में लगातार आ रही कमी है.

Nykaa Q4 Results: साल 2021 में स्टॉक एक्सचेंज पर धमाकेदार लिस्टिंग से सुर्खियां बटोरने वाली फाल्गुनी नायर ( Falguni Nayar) ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रिटेल कंपनी Nykaa ने 2021-22 की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा की है. इस अवधि में Nykaa के शुद्ध मुनाफे में 49 फीसदी की गिरावट आई है. आईपीओ लाने के बाद से कंपनी के सभी तिमाही में कंपनी के मुनापे में गिरावट देखने को मिली है.
Nykaa के मुनाफे में गिरावट
FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स जो कि Nykaa की पैरेंट कंपनी है उसने नतीजों का ऐलान करते हुए कहा है कि 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 725 करोड़ रुपये से बढ़कर 979 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 16.88 करोड़ रुपये से घटकर 8.56 करोड़ रुपये रह गया है. वहीं ऑपरेशन के जरिए कंपनी का रेवेन्यू 741 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 973 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. दरअसल कंपनी के निराश करने वाले नतीजों की बड़ी वजह लागत में बढ़ोतरी और डिमांड में लगातार आ रही कमी है.
Nykaa के शेयर का हाल
इससे पहले Nykaa का शेयर आज 1 फीसदी की गिरावट के साथ 1351.45 रुपये पर बंद हुआ है. आपको बता दें Nykaa का आईपीओ 1125 रुपये प्रति शेयर पर जारी हुआ था. लिस्टिंग के बाद शेयर 2573 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा था. लेकिन शेयर बाजार में गिरावट के चलते शेयर काफी नीचे आ चुका है. अपने हाई से शेयर 48 फीसदी तक गिर चुका है.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL





















