गुरुग्राम में 6000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा DLF, 75 लाख स्क्वॉयर फीट में बनेगा रिटेल व ऑफिस स्पेस
DLF Investment in Gurugram: डीएलएफ की रेंटल आर्म डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड गुरुग्राम में 75 लाख स्क्वॉयर फीट प्रीमियम ऑफिस और रिटेल स्पेस बनाने के लिए 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

DLF Investment in Gurugram: रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ की रेंटल आर्म गुरुग्राम में 75 लाख स्क्वॉयर फीट में फैले ऑफिस और रिटेल स्पेस बनाने के लिए करीब 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके जरिए टॉप क्वॉलिटी ग्रीन कमर्शियल प्रॉपर्टी की डिमांड को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (DCCDL) डीएलएफ और सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी के बीच एक ज्वॉइंट वेंचर है, जिसमें डीएलएफ की करीब 67 फीसदी हिस्सेदारी है.
गुरुग्राम में DLF मॉल बनने का भी काम शुरू
वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में अपने इंवेस्टर प्रेजेंटेशन में डीएलएफ ने बताया कि उनके रेंटल आर्म ने अपने अल्ट्रा-प्रीमियम कमर्शियल प्रोजेक्ट 'डीएलएफ डाउनटाउन, गुरुग्राम' के नए फेज में 5.5 मिलियन (55 लाख) स्क्वॉयर फीट में फैले ग्रेड ए प्लस ऑफिस स्पेस बनाने का काम शुरू कर दिया है.
इसके अलावा, DCCDL ने गुरुग्राम में DLF मॉल ऑफ इंडिया को बनाने का काम भी शुरू कर दिया है, जिसका टोटल एरिया 20 लाख स्क्वॉयर फीट है. अब तक 3.7 मिलियन (37 लाख) स्क्वॉयर फीट एरिया तक काम पूरा हो चुका है. सूत्रों के हवाले से ET की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऑफिस कॉम्प्लेस और शॉपिंग मॉल को बनाने में लगभग 6,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
बड़ी कंपनियों को ऐसे ऑफिस स्पेस की तलाश
डीएलएफ ग्रुप की किराए पर रियल एस्टेट सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली यूनिट DCCDL के पास 404 लाख स्क्वॉयर फीट के ऑपरेशनल किराये का पोर्टफोलियो है, जिसमें से 364 लाख स्क्वॉयर फीट ऑफिस स्पेस और 40 लाख स्क्वॉयर फीट रिटेल रियल एस्टेट है.
भारतीय ऑफिस मार्केट के रूझान पर DLF के वाइस प्रेसिडेंट और एमडी (रेंटल बिजनेस) श्रीराम खट्टर ने ET से बात करते हुए कहा, ''ग्लोबल कंपनियां, खासतौर पर टेक्नोलॉजी फर्म, टैलेंट और वर्ल्ड क्लास कमर्शियल प्रोजेक्ट्स की ओर आकर्षित होते हैं. इन कंपनियों को ग्रेड A++ ऑफिस स्पेस की तलाश होती है, जो सस्टेनेबिलिटी , ग्रीन इनिशिएटिव, सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर और स्केलेबिलिटी पर हाई रेटिंग रखते हैं.''
शॉपिंग मॉल के विस्तार पर उन्होंने कहा, ''भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, जहां मध्यम वर्ग और उच्च मध्यम वर्ग का एक बड़ा हिस्सा आर्थिक रूप से आगे बढ़ने की इच्छा रखते हैं. इसी के साथ शहरों में बढ़ती जनसंख्या संगठित रिटेल में मजबूत बढ़ोतरी का कारण बनेगा.''
ये भी पढ़ें:
GST Rate Cut: अभी और कम होगा टैक्स! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया बड़ा संकेत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























