रोजाना 7 रुपये बचाकर आप पा सकते हैं 60 हजार रुपये पेंशन, यहां जानें सबकुछ
मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई अटल पेंशन योजना से जुड़ने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब ये संख्या 2.23 करोड़ से अधिक हो गई है. इस योजना के तहत आप रोजाना 7 रुपये बचाकर 60 की उम्र के बाद प्रति माह पांच हजार रुपये की पेंशन पा सकते हैं.

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की एक ऐसी स्कीम है, जिसके जरिए आप हर महीने घर बैठे पांच हजार रुपये पा सकते हैं. मान लीजिए अगर आप की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है तो यही वो समय है जब आपको भविष्य के बारे में सोचना शुरू कर देना चाहिए. अगर आप दरअसल, मोदी सरकार की एक ऐसी स्कीम जिसमें मामूली पैसे का निवेश करके 60 साल की उम्र के बाद हर महीने आपको 5 हजार रुपये घर बैठे मिलते रहेंगे. मतलब आपको सालाना 60 हजार रुपये घर बैठे मिलेंगे.
हर महीने 210 रुपये जमा करने होंगे इसको ऐसे समझा जा सकता है कि अगर आप स्कीम से 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये जमा करने होंगे. मतलब 7 रुपए रोज. साल भर में आपको 2520 रुपये जमा कराने होंगे. आपको 210 रुपये 60 साल की उम्र तक हर महीने जमा कराने होंगे. 60 की उम्र के बाद आपके हर महीने अकाउंट में 5 हजार रुपये आते रहेंगे. ये पैसे 60 साल के बाद जबतक आप जीवित रहेंगे आपके अकाउंट में आते रहेंगे.
कैसे इस योजना से जुड़ें मोदी सरकार की ये स्कीम कम पैसा कमाने वाले लोगों के लिए है. ये स्कीम तय इनकम की गारंटी प्रदान करती है. 18 वर्ष की उम्र का कोई भी व्यक्ति जो इस देश का नागरिक है, वह इस स्कीम से जुड़ सकता है. इसके तहत एक खाता खुलवाना अनिवार्य है, जिसमें हर महीने, तिमाही या छमाही निवेश की सुविधा दी जाती है. इस योजना में 60 हजार रुपये सालाना या फिर 5 हजार रुपये महीना पेंशन की गारंटी है.
5 हजार रुपये महीना कैसे मिलेगा? यदि आप 18 की उम्र में तिमाही प्लान से जुड़ते हैं, तो इसमें आपको कुल निवेश 1.05 लाख रुपये जमा करने होंगे. अगर आप तिमाही प्लान के लिए 35 की उम्र में जुड़ते हैं, तो हर तीन महीने में आपको 2688 रुपये जमा कराने होंगे. आपको कुल 2.68 लाख रुपये जमा करने होंगे. यानी इस पेंशन प्लान के लिए आपको 1.63 लाख रुपये अधिक जमा करने होंगे. जिसके बाद पूरी जिंदगी आपके अकाउंट में 60 हजार रुपए सालाना या फिर पांच हजार रुपए महीना आते रहेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















