Budget 2025: आधारभूत ढांचे की मजबूती के लिए बजट में मामूली रकम का हुआ आवंटन, रेलवे-इंफ्रा स्टॉक्स गिरे धड़ाम
India Budget 2025: वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सरकार ने कैपिटल एक्सपेंडिचर 11.2 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है.

Budget 2025: देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के लिए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सरकार ने कैपिटल एक्सपेंडिचर 11.2 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में सरकार ने 11.11 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया था. यानी पिछले साल के मुकाबले आधारभूत ढांचे की मजबूती के लिए बजट में 9.8 फीसदी का केवल इजाफा किया गया है.
कैपिटल एक्सपेंडिचर के मामूली बजट आवंटन
कैपिटल एक्सपेंडिचर में मामूली बढ़ोतरी से बाजार को निराशा हुई है. इसके चलते रेलवे, इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. दरअसल पिछले वित्त वर्ष में कैपिटल एक्सपेंडिचर मद में 11.1 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. लेकिन मार्च 2024 के बाद लोकसभा चुनाव के चलते आचार सहिंता देश में लग गया. ऐसे में कैपिटल एक्सपेंडिचर पर किए जाने वाले खर्च की रफ्तार धीमी हो गई जिससे बजट में आवंटित रकम पूरी तरह खर्च करने में सरकार नाकाम रही है. इस बार के बजट में सरकार का फोकस खपत और डिमांड बढ़ाने पर था. इसी को ध्यान रखते हुए न्यू इनकम टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख रुपये सालाना इनकम वालों को अब टैक्स नहीं देना होगा. न्यू टैक्स रिजीम में टैक्स स्लैब में भी बड़ा बदलाव किए गए हैं. ये माना जा रहा है कि मिडिल क्लास पर से टैक्स का बोझ कम होगा जिससे उनके हाथों में खर्च करने के लिए ज्यादा पैसे आयेंगे. इससे घरेलू खपत - सेविंग और निवेश को बढ़ाने में मदद मिलेगी जिसका फायदा अर्थव्यवस्था को मिलेगा.
इंफ्रा-रेलवे स्टॉक्स में बड़ी गिरावट
आने वाले वित्त वर्ष के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर के कम बजट आवंटन किए जाने के चलते इंफ्रा रेलवे स्टॉक्स में तेज गिरावट देखने को मिली है. एल एंड टी 3.02 फीसदी, एबीबी 6.24 फीसदी, कमिंस इंडिया 4 फीसदी, सीमेंस 5.57 फीसदी गिरकर क्लोज हुआ है. रेलवे स्टॉक्स में आईआरएफसी 6.26 फीसदी, इरकॉन 9.52 फीसदी, रेल विकास निगम 9.43 फीसदी, टेक्समैको 8.95 फीसदी, रेलटेल कोर्प 7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















