Ajax Engineering के IPO की लिस्टिंग बाजार के बिगड़े मूड का शिकार, इश्यू प्राइस से 8 फीसदी नीचे गिरकर हुआ लिस्ट
Ajax Engineering IPO Listing: अजाक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए उन्हें प्रति शेयर करीब 54 रुपये का नुकसान हो रहा है.

Ajax Engineering IPO Listing: शेयर बाजार में लगातार नौवें दिन जारी बिकवाली और बिगड़े मूड का असर अजाक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ (Ajax Engineering IPO) की लिस्टिंग पर पड़ा है. अजाक्स इंजीनियरिंग का स्टॉक 629 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 8 फीसदी की गिरावट के साथ 576 रुपये पर लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग के बाद अजाक्स इंजीनियरिंग का शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 566 रुपये तक नीचे जा लुढ़का था जो फिलहाल 8.28 फीसदी की गिरावट के साथ 576.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए उन्हें प्रति शेयर करीब 54 रुपये का नुकसान हो रहा है. लिस्टिंग के साथ ही अजाक्स इंजीनियरिंग का मार्केट कैप 6600 करोड़ रुपये रहा है.
संस्थागत निवेशकों की बदौलत आईपीओ का हुआ बेड़ा पार
शेयर बाजार में पिछले हफ्ते जोरदार गिरावट के बावजूद Ajax Engineering के IPO ने निवेशकों को आकर्षित किया और ये आईपीओ 6.6 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ था. संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 13 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 6.46 गुना और रिटेल निवेशकों का कोटा 1.94 गुना सब्सक्राइब हुआ था. अजाक्स इंजीनियरिंग का आईपीओ 10 फरवरी को सब्सक्रिप्शन को खुला और 12 फरवरी, 2024 को क्लोज हुआ था.
Ajax Engineering ने आईपीओ के जरिए इक्विटी मार्केट से 1,295.35 करोड़ रुपये जुटाये हैं और यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) था, जिसमें 2.02 करोड़ शेयरों की बिक्री की गई. आईपीओ के लिए कंपनी ने 599 रुपये से 629 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया था. अजाक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ खुलने से पहले एसबीआई फंड मैनेजमेंट ने कंपनी में 212 करोड़ रुपये निवेश किया था.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेएम फाइनेंशियल, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के प्रमुख प्रबंधक हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है.
अजाक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ ने तो लिस्टिंग पर निवेशकों को निराश किया है. लेकिन अब हेक्सावेयर टेक की लिस्टिंग पर नजर है जिसने बाजार से आईपीओ के जरिए 8,750 करोड़ रुपये जुटाये हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
Lenskart IPO: आईपीओ के जरिए 1 बिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी में, मई में कंपनी फाइल करेगी ड्रॉफ्ट पेपर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























