अंबानी से 700 करोड़ का ऑर्डर मिलने का दिख रहा असर, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 6 परसेंट का उछाल
Afcons Infrastructure Share: एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर आज 6 परसेंट की तेजी के साथ 460.7 रुपये पर पहुंच गई. कंपनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से 700 करोड़ रुपये का बिtलेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है.

Afcons Infrastructure Share: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस से 700 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में 6 परसेंट का उछाल आया और कीमत 460.7 रुपये पर पहुंच गई. कंपनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है.
700 करोड़ रुपये का मिला प्रोजेक्ट
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने शनिवार 07 जून, 2025 को स्टॉक एक्सचेंज को रिलायंस से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिलने की जानकारी दी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बीएसई या बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को कंपनी ने कहा कि उन्हें गुजरात के दाहेज विनाइल प्रोजेक्ट से संबंधित कंस्ट्रक्शन वर्क्स के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से लेटर ऑफ अवार्ड मिला है. कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू भले ही 700 करोड़ रुपये है, लेकिन फाइनल पेमेंट कुल प्रोजेक्ट पर टोटल खर्च के बेसिस पर किया जाएगा. जून 2026 तक इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
मई में भी कंपनी को मिला था बड़ा ऑर्डर
इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी को विनाइल प्रोजेक्ट के लिए सिविल, मैकेनिकल, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम संभालना होगा. इससे पहले, मई में कंपनी को कडाना बैक वॉटर (माही बांध) से डूंगरपुर जिले के 353 गांवों में पानी की सप्लाई के लिए 463.50 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला.
यह प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन के तहत राजस्थान के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की तरफ से मिला. मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 23.44 परसेंट घटकर 110.93 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 144.89 करोड़ रुपये था.
कंपनी के शेयर पर टारगेट प्राइस
ट्रेंडलाइन के मुताबिक, एफकॉन्स इंफ्रा के लिए औसत टारगेट प्राइस 543 रुपये है, जो 21 परसेंट की संभावित बढ़त को दर्शाता है. स्टॉक पर नजर रखने वाले सात एनालिस्ट्स ने 'स्ट्रॉन्ग बाय' की रेटिंग दी है. सुबह 10:16 बजे तक, स्टॉक बीएसई पर 3.1 परसेंट बढ़कर 448.6 रुपये पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, पिछले छह महीनों में इसमें 14 परसेंट और इस साल अब तक 16 परसेंट की गिरावट आई है. इसका मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 16,498 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें:
टॉप ब्रोकरेज हाउस ने सराहा तो रिलायंस के शेयरों में दिखी तेजी, इतना सेट किया गया टारगेट प्राइस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















