एक्सप्लोरर
Loveratri Promotion: रोमांटिक अंदाज़ में सलमान के बहनोई आयुष संग नज़र आईं वारिना हुसैन, देखें तस्वीरें
1/10

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा फिल्म ‘लवरात्रि’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ वारिना हुसैन नज़र आएंगी. ये दोनों सितारे मुंबई में फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक साथ नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/10

आपको बता दें कि ‘लवरात्रि’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/10

वारिना हुसैन की भी यह पहली फिल्म है. इससे पहले वो कुछ विज्ञापनों में नज़र आ चुकी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/10

आयुष शर्मा और वारिना की ‘लवरात्रि’ 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही. है(तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/10

आयुष शर्मा और वारिना हुसैन की इस फिल्म की टक्कर आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म ‘अंधाधुन’ से होगी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/10

बता दें कि फिल्म प्रोडक्शन सलमान खान के बैनर ‘सलमान खान फिल्म’ के तहत हो रहा है. यही वजह है कि सलमान खान भी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/10

इस दौरान वारिना हुसैन और आयुष शर्मा रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आए. पापराज़ी के लिए दोनों ने एक दूसरे को गले भी लगाया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/10

खास बात ये है कि सलमान खान ही अपने बहनोई आयुष को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/10

वारिना और आयुष की फिल्म के गाने भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/10

‘लवरात्रि’ का निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं. बता दें कि अभिराज भी इस फिल्म के ज़रिए डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ‘सुल्तान’ सहित कुछ फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 11 Sep 2018 05:36 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















