एक्सप्लोरर
जन्मदिन विशेष: पैसों के लिए चुनी ग्लैमर की दुनिया, गुरूदत्त से इश्क के भी रहे खूब चर्चे
1/11

इसके बाद, अभिनेता कंवलजीत ने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे वहीदा रहमान ने खुशी से स्वीकार कर लिया और शादी के बंधन में बंध गईं. वर्ष 2002 में उनके पति का आकस्मिक निधन हो गया. वह एक बार फिर अकेली हो गईं, लेकिन टूटी नहीं, उन्होंने हार नहीं मानी.
2/11

गुरुदत्त ने 10 अक्टूबर, 1964 में सुसाइड कर लिया और इसके बाद वहीदा अकेली हो गईं. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने करियर से मुंह नहीं मोड़ा. राज कपूर के साथ फिल्म 'तीसरी कसम' में उन्होंने नाचने वाली हीराबाई का किरदार निभाया था. इसमें एक गाना था 'पान खाए सैंया हमारो..मलमल के कुर्ते पर पीक लाले लाल'. ये गाना बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हुआ था. बिहार के फारबिसगंज के बैकग्राउंड में बनी इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.
Published at : 03 Feb 2018 07:36 AM (IST)
Tags :
Waheeda RehmanView More
Source: IOCL





















