एक्सप्लोरर
Krishna Raj Kapoor funeral: रणधीर कपूर ने निभाई अंतिम संस्कार की रस्में, रीमा जैन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
1/14

दिवंगत अभिनेता राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 87 वर्ष की थी. कपूर खानदान के साथ बॉलीवुड के सभी दिग्गज सितारे आज उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे.
2/14

अंतिम संस्कार के दौरान की ये तस्वीरें देखने को मिली हैं.
3/14

अमिताभ बच्चन भी पहुचे.
4/14

यहां पर अनिल कपूर भी पत्नी के साथ मौजूद थे.
5/14

सैफ अली खान सहित बॉलीवुड के सभी दिग्गज सितारे इस दुख की घड़ी में कपूर परिवार का साथ देने पहुंचे.
6/14

कृष्णा राज कपूर की बेटी रीमा जैन का इस दौरान रो-रोकर बुरा हाल था.
7/14

इस दौरान रंधीर कपूर के साथ उनकी बेटी करीना कपूर कदम से कदम मिलाकर चली दिखीं.
8/14

आदर जैन भी उनकी मौत से काफी दुखी हैं. उनकी आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.
9/14

कृष्णा राज कपूर को अंतिम विदाई देने अनिल अंबानी भी पहुंचे. उन्होंने कंधा भी दिया.
10/14

(PHOTOS; MANAV MANGALANI)
11/14

आज सुबह से करीना कपूर अपने पापा के साथ हर वक्त नज़र आईं.
12/14

करीना कपूर अपनी दादी के काफी करीब थीं.
13/14

कृष्णा राज कपूर की अंतिम यात्रा सोमवार शाम उनके बंगले से शुरू हुई. उनके कंधा देने के लिए पूरा कपूर खानदान मौजूद था.
14/14

कृष्णा राज कपूर के बेटे रंधीर कपूर ने अंतिम संस्कार की सारी रस्में निभाईं.
Published at : 01 Oct 2018 07:20 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स
Source: IOCL





















