एक्सप्लोरर
Star Screen Awards 2018: 'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही ने ब्लैड लुक में दिखाई ऐसी अदाएं, कायल हो जाएंगे आप
1/10

ये अभिनेत्री सलमान खान के साथ फिल्म भारत में भी नज़र आने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/10

अपने इस हॉट अवतार की वजह से अभिनेत्री आज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/10

इस आउट फिट को नोरा ने हॉट न्यूड मेकअप के साथ टीम-अप किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/10

'दिलबर दिलबर' गाने पर अपने हॉट मूव्स से लोगों को दीवाना बना चुकी अभिनेत्री अक्सर ही अपनी हॉटनेस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/10

अक्सर ही वो अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/10

नोरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/10

'दिलबर' सॉन्ग ने नोरा को देश भर में सबसे ज्यादा मशहूर कर दिया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/10

बता दें कि नोरा पिछले दिनों रिलीज हुई मिलाप जावेरी की फिल्म 'सत्यमेव ज्यते' में जॉन अब्राहम के साथ 'दिलबर' सॉन्ग में धमाल मचाती दिखाई दी थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/10

डांसर नोरा फतेही सबसे ज्यादा हॉट अंदाज में दिखाई दे रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/10

मुंबई में स्टार स्क्रीन अवॉर्ड 2018 का आयोजन किया गया है. इस अवॉर्ड इवेंट में डांसर नोरा फतेही ने काफी हॉट अंदाज में शिरकत की. आगे की स्लाइड्स में देखिए नोरी की रेड कार्पेट से सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 16 Dec 2018 11:22 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















