एक्सप्लोरर
HOT अंदाज में इवेंट में पहुंची मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने कहा, पहले स्टारडम से लगता था डर
1/6

वह कहती हैं कि आज जब लोग उन्हें सेल्फी के लिए रोकते हैं तो यह बेहद गर्मजोशी भरा एहसास होता है. वह अगले मिस वर्ल्ड के लिए चीन जा रहीं हैं. (सभी तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
2/6

अपने अनुभव साझा करते हुए मानुषी ने कहा, ‘‘अचानक सब आपको जानने लगते हैं, आपके पास अपने लिए वक्त नहीं होता, हर कोई आपके आसपास होना चाहता है, आपसे बात करना चाहता है. शुरूआत में मुझे लगता था कि हर कोई मेरे बारे में बात करना चाहता है लेकिन वक्त के साथ मुझे अहसास हुआ कि वे वाकई में मुझे सराहते हैं.’’
3/6

मानुषी कहतीं हैं कि वक्त के साथ उन्हें अहसास हुआ कि जो शोहरत और मोहब्बत उन्हें मिल रही है उससे परेशान होने की बजाए उन्हें उसका लुत्फ उठाना चाहिए.
4/6

मिस वर्ल्ड ने कहा, ‘‘शोहरत से मैं डरती थी. मैं अपने आप में रहने वाली लड़की थी. मैं रिजर्व थी. मैं अभी भी ऐसी इंसान हूं जिसे लगता है कि हर कोई मेरे बारे में सब कुछ नहीं जाने. शुरूआत में यह अपने आप से द्वंद्व था.’’
5/6

मानुषी को चीन में 2017 में यह खिताब प्रदान किया गया था. उनका कहना है कि जो पहचान उन्हें मिली उसके साथ तालमेल बैठाने में उन्हें थोड़ा वक्त लगा क्योंकि इससे पहले तक वह बेहद साधारण लड़की थीं.
6/6

मिस वर्ल्ड के खिताब ने भले ही मानुषी छिल्लर को रातों रात शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया हो लेकिन शुरूआत में उन्हें इससे डर लगता था.
Published at : 20 Nov 2018 09:48 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















