एक्सप्लोरर
'राज़ी' की शूटिंग के वक्त डायरेक्टर ने आलिया सहित पूरे कास्ट को दी थी ये Warning
1/11

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म राज़ी रिलीज हो गई है. फिल्म को अच्छी रेटिंग तो मिली ही है और साथ में पहले दिन कमाई भी अच्छी हुई है. आपको बता रहे हैं इस फिल्म के बारे में कुछ ऐसी बातें जो आप अब तक नहीं जानते होंगे.
2/11

आलिया को कश्मीरी लड़की 'सहमत' के किरदार के लिए चुनने के प्रश्न पर मेघना ने बताया, "मेरे मन में जब से इस फिल्म का विचार आया है, आलिया का चेहरा ही मेरे दिमाग में उभरा है. यह फिल्म करने के लिए मैं आलिया की शुक्रगुजार हूं, वर्ना मैं यह फिल्म नहीं बना सकती थी."
3/11

उन्होंने कहा, "मैं किसी की आलोचना नहीं कर रही, लेकिन मुझे नहीं लगता कि और कोई अभिनेत्री इस किरदार से न्याय कर पाती."
4/11

प्रमोशन के समय निर्देशक मेघना गुलजार का बताया था कि फिल्म के लीड एक्टर के लिए आलिया भट्ट उनकी एक मात्र पसंद थीं और उनके बिना वह शायद फिल्म ही न बनातीं.
5/11

अपने करियर में पहली बार इस फिल्म में आलिया ने एक्शन सीन भी किया है.
6/11

आलिया भट्ट की ये पहली पीरियड फिल्म है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बिना स्क्रीप्ट पढ़े ही आलिया भट्ट ने इस फिल्म के लिए हां कर दी थी.
7/11

इस फिल्म की तैयारी के लिए आलिया ने कुछ फिल्में देखीं. साथ ही मेघना गुलजार की बनाई हुई कुछ शॉर्ट फिल्में भी देखीं ताकि वो अपनी हिंदी पर काम कर सकें.
8/11

बड़े पर्दे पर पहली बार आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान के साथ नज़र आई हैं.
9/11

इस फिल्म को काफी तारीफें मिल रही हैं. लोग भी इसके बारे में सोशल मीडिया पर सकारात्मक बातें लिख रहे हैं.
10/11

बता दें कि 'राजी' में आलिया के अलावा विक्की कौशल, सोनी राजदान, जयदीप अहलावत और रजित कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
11/11

ये फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित है और इसकी पृष्ठभूमि जासूसी पर आधारित है. लेकिन डायरेक्टर मेघना गुलजार ने पूरे स्टारकास्ट को हिदायत दी थी कि वो इस इस नॉवेल का ना पढ़ें. उन्होंने सभी से कहा था कि वो सिर्फ स्क्रीप्ट पर ही ध्यान दें.
Published at : 12 May 2018 02:54 PM (IST)
View More
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
Source: IOCL























