एक्सप्लोरर
परिवार संग जुहू PVR में दिखीं माधुरी, अलग-अलग थे ऋतिक सुजैन
1/7

जायद खान से लगे मिलती सुजैन खैन. हाल ही में सुजैन शाहरुख खान के बर्थडे पार्टी में नजर आईं थी.
2/7

बच्चों के साथ सुजैन. तस्वीर में उनके साथ जायद खान नजर आ रहे हैं. ऋतिक और सुजैन का कहना है कि वो नहीं चाहते कि उनके रिश्ते का असर बच्चों पर पड़े इसके लिए वो अकसर परिवार के साथ गुड टाइम स्पेंट करते हैं.
3/7

ऋतिक और सुजैन अकसर साथ घूमते स्पॉट किए जाते है लेकिन एक ही फ्रेम में बहुत कम साथ आते हैं. ऐसा उनके तलाक के बाद से हो रहा हैं.
4/7

माधुरी दीक्षीत और ऋतिक रोशन परिवार के साथ जुहू स्थित पीवीआर में फिल्म देखने गए इस दौरान माधुरी जहां पति श्रीराम नेने का साथ पोज देती थक रही थी वहीं ऋतिक सुजैन के साथ फिल्म देखने तो गए लेकिन साथ में कैमरे के सामने नहीं आए.
5/7

इस दौरान दिशा ने अपने फैंस के साथ जमकर सेल्फी भी दी. इसके बाद वो अइपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गईं.
6/7

दिशा क्रॉप टॉप और जींस में काफी प्यारी लग रही थीं. काफी समय से फैंस उन्हें फिल्मों में देखने के लिए बेसब्र हैं.
7/7

इस दौरान दिशा पाटनी भी अपने दोस्त के साथ फिल्म देखने गई थीं जहां उनकी क्यूट अदाएं कैमरे में कैद की गईं.
Published at : 05 Nov 2017 10:21 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















