एक्सप्लोरर
करीना कपूर के घर दुख जताने पहुंचीं गौरी खान, शिल्पा शेट्टी; कई और सितारे भी आए नज़र
1/15

अभिनेता सुनील शेट्टी भी पहुंचे.
2/15

कल बॉलीवुड की फर्स्ट लेडी कृष्णा राज कपूर का निधन हो गया. इसके बाद से ही कपूर परिवार के घर बॉलीवुड के बड़े सितारे लगातार अपना दुख जाहिर करने पहुंच रहे हैं. आज भी कई सितारे पहुंचे. आगे देखें तस्वीरें
3/15

करीना कपूर यहां मां बबिता के साथ नज़र आईं.
4/15

(Photos: Manav Mangalani)
5/15

कल शाम कृष्णा राज कपूर का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और आलिया भट्ट जैसे कई बड़े सितारे शामिल रहे.
6/15

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी आज पहुंचीं.
7/15

यहां पहुंचकर गौरी ने अपना दुख जाहिर किया.
8/15

करन जौहर की मां हीरू जौहर भी पहुंचीं.
9/15

करिश्मा कपूर यहां बाहर नज़र आईं.
10/15

बता दें कि कृष्णा राज कपूर करीना की दादी थीं. और करीना उनके काफी करीब थीं.
11/15

अंतिम संस्कार के दौरान करीना फूट-फूट कर रो पड़ीं.
12/15

राज कपूर के घर के बाहर बैठने की व्यवस्था की गई है. आज वहीं करीना भी नज़र आईं.
13/15

शाहरुख खान की पत्नी गौरी आज राज कपूर के बंगले पर पहुंचीं.
14/15

आज करीना की ये तस्वीरें देखने को मिली हैं.
15/15

ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा भी नज़र आईं.
Published at : 02 Oct 2018 10:36 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















