एक्सप्लोरर
पद्मावती: ट्रेलर की सक्सेस पर दीपिका ने सजाई महफिल, कई सितारें हुए शरीक
1/9

पद्मावती के रिलीज़ से पहले ही ये फिल्म सुर्खियों में है. अब ट्रेलर और पहले गाने ‘घूमर’ के सक्सेस से इस फिल्म की अदाकारा दीपिका पादुकोण काफी उत्साहित हैं. उन्होंने इस पर पार्टी रखी. अब जब दीपिका पादुकोण की पार्टी हो तो सितारों का मेला कैसे न लगे.. बस क्या बात थी बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां इस महफिल की रौनक बन गईं.
2/9

इस सक्सेस पार्टी में बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की, लेकिन निगाहें इसपर जमीं थीं कि क्या दीपिका पादुकोण के बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह इसमें शरीक होंगे या नहीं... और इन दोनों ने अपने फैन को मायूस नहीं किया.
3/9

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी अपने इंस्टा हैंडल को इस पार्टी की तस्वीरों से गुलजार किया. उन्होंने जाह्नवी कपुर, सोनाक्षी सिन्हा, सारा अली खान के साथ फोटो शेयर कीं.
4/9

मनीष महलौत्रा एक दूसरी तस्वीर में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ हैं. उन्होंने इस फोटो को इंस्टा पर शेयर करते हुए इस शानदार पार्टी के लिए दीपिका का धन्यवाद किया.
5/9

ये महफिल तो दीपिका पादुकोण ने जमाई थी, लेकिन करण जौहर ने इंस्टा पर इसकी खूब सारी तस्वीरें शेयर की. करण ने सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, रणवीर सिंह के साथ तस्वीरें शेयर कीं.
6/9

लंबे समय से फिल्मों से दूर इमरान खान नजर नहीं आते, लेकिन वो भी इस पार्टी में शरीक हुए और वो भी अपनी पत्नी के साथ.
7/9

फिल्मों से समय निकालकर कृति सेनन भी पहुँच ही गई. कृति ने पार्टी में जमकर मस्ती की,
8/9

आलिया भट्ट ने भी पार्टी में शरीक होकर चार चांद लगा दिए.
9/9

इनके अलावा अभिषेक बच्चन भी मौजदगी रहे.
Published at : 05 Nov 2017 06:03 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















