एक्सप्लोरर

Opinion: महानगरों पर हावी होता गुस्सा और सड़कों पर बहता खून

नयी दिल्ली में रोड रेज में एक टैक्सी ड्राइवर को दो युवकों ने पीट-पीटकर मार डाला है. इस तरह की खबरें हमारे पास बहुतायत में आजकल आ रही हैं. हरेक बीते कुछ दिनों पर ऐसी न्यूज आती है कि किसी ने गाड़ी ओवरटेक करने के चक्कर में, किसी ने गलत तरीके से गाड़ी चलाने पर टोकने पर या इसी तरह की और किसी बात पर हत्या कर दी. यह 'रोड रेज' सचमुच चिंता का विषय बनता जा रहा है. गाड़ी के बोनट पर किसी को 5 मिनट तक दौड़ाने की बात हो या किसी को कुचलने की, आज सड़कों पर गुस्सा जहां-तहां देखने को मिल जा रहा है. खासकर युवाओं की यह दिशाहीनता और अराजक ऊर्जा एक सभ्य समाज के लिए चिंता की घंटी बजाते हैं कि उसका एक बड़ा हिस्सा आखिरकार इतने गुस्से में क्यों है?  

पूरे युवा जगत की समस्या

यह समस्या पूरी दिल्ली के लोगों की कही जाए, तो वह सरलीकरण और सामान्यीकरण होगा. हां, लोगों में धैर्य का अभाव तो हो रहा है. इसकी वजह भी देखनी चाहिए. धैर्य तभी घटता है, जब हमारी इच्छाएं जो हैं, वह तो असीमित हैं और उस हिसाब से वो पूरी नहीं हो रही है. दूसरे, लोगों को यह भी नहीं पता कि उनका जो रास्ता है, वह सही है या गलत है. हमें यह भी नहीं पता होता कि हम जो कर रहे हैं, वो किसलिए कर रहे हैं? ये जो युवा पीढ़ी है, बल्कि कहें तो सभी पीढ़ियों में, गुस्सा बहुत बढ़ गया है. उसकी वजह है कि हमारे ऊपर चौतरफा दबाव है, समाज का दबाव है, दोस्तों का दबाव है, परिवार का दबाव होता है, खुद के सपनों का दबाव होता है, तो व्यक्ति का धीरज जो है, उसका स्तर घटता जाता है.

कई बार कोई ग्रंथि (कॉम्प्लेक्स) भी होती है. अभी हम रोड रेज में जिस टैक्सी ड्राइवर की मौत को देख रहे हैं, वह कोई अनूठा और अकेला मामला नहीं है. दो लोग अगर गाड़ी में जा रहे हैं, तो ओवरटेक करने  में अगर टक्कर लगे, तो जिसकी गलती होती है, वो भी लड़ने आ जाता है. युवा हैं, उनकी ऊर्जा अधिक है तो उसको सही दिशा में ले जाने की आवश्यकता है. सही-गलत का अर्थ भी कहीं न कहीं घटता जा रहा है. आगे बढ़ने की होड़, हम कहीं किसी से पीछे न रह जाएं, यह जो ललक है, इन सभी से मिलकर इस तरह की घटनाएं लगातार घट रही हैं. बात केवल रोडरेज की नहीं है, बात ये है कि लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है, तनाव बढ़ रहा है और धीरज घटता जा रहा है. 

बढ़ रहा है गुस्सा, घट रहा है धीरज

आप किसी भी फील्ड या किसी भी आयु-समूह में देखेंगे तो लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है. जब आप गाड़ी ड्राइव करते हैं, तो भी आपका मेंटल-स्टेट तो वही रहता है, तो वही फिर परिलक्षित भी होता है. हाल ही में नादर यूनिवर्सिटी में हमने देखा था कि एक बच्चे ने अपनी सहपाठी का कत्ल कर दिया, उसी तरह रोडरेज है या घरेलू हिंसा है, ये सब आपके मानसिक हालात पर निर्भर करता है. आप अगर गुस्से और तनाव में हैं, आप अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पा रहे, आप समानुभूति (एंपैथी) खो दे रहे हैं, तो फिर नतीजा तो यही होगा. आप सड़क पर हों, घर पर हों या दफ्तर में हों, कहीं भी यही गुस्सा आपके साथ रहेगा. अगर आप ऑफिस का गुस्सा घर में बच्चों पर निकालते हैं, या औरतें अपनी कुंठा बच्चों पर निकाल देती हैं, तो उसी तरह अगर आप सड़क पर होते हैं, गाड़ी चलाते हैं, तो वही कुंठा, वही गुस्सा आप दूसरों पर निकाल देते हैं. जहां तक गाड़ी में घसीटने की बात है, तो कई बार उसमें डर का भी हिस्सा होता है. गलती करनेवाला बस भागना चाहता है, तो वह ध्यान भी नहीं देता कि कोई उसके बोनट पर है, या उसकी गाड़ी में लिपट कर घिसट रहा है. अभी कुछ साल पहले हमने टोल बूथों पर हिंसा देखी थी. 

ऊर्जा को सही दिशा देने की जरूरत

युवाओं के पास ऊर्जा बहुत है, इसलिए गुस्सा बढ़ रहा है, क्योंकि उनकी ऊर्जा और सूचना कहीं ठीक से चैनलाइज नहीं हो पा रही है. उनके पास स्रोत बहुत हैं, लेकिन उनको जाना कहां है, ये उनको पता नहीं है. उनके पास कई सारे अनुत्तरित सवाल भी होते हैं, इसलिए भी वे तब गुस्सा हो जाते हैं, जब आपके दिए जवाब उनको ठीक नहीं लगते और वे अपना जवाब सही मान लेते हैं. जब सही और गलत समझ नहीं आता, तो वे भ्रमित होते ही हैं. एक बड़ा कारण एकल परिवारों का होना भी है. घर में अगर बच्चों की जरूरतें पूरी नहीं होतीं, मां-बाप के साथ उनका संबंध नहीं बन पाता, उनके निर्धारित लक्ष्य पूरे नहीं हो पाते, तो वे कई बार गुस्से में आते हैं, कुंठित हो जाते हैं. वहीं, जो बच्चे अंतर्मुखी होते हैं, वे अपनी खोल में चले जाते हैं, अवसाद में चले जाते हैं. जहां हिंसा बढ़ रही है, वहीं अवसाद भी बढ़ रहा है. इस तरह कह सकते हैं कि हत्या और आत्महत्या, ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. 

चिंता तो असल में युवाओं को लेकर होनी चाहिए, न कि केवल रोडरेज. युवाओं को ठीक से समझने की, उनकी ऊर्जा को ढंग से दिशा देने की जरूरत है. युवा जहां जा रहे हैं, उनको सही और गलत बताना बहुत जरूरी है. इसमें अभिभावकों से लेकर शिक्षकों तक को समझने की जरूरत है. हम उनके करियर को लेकर जितना दबाव बनाते हैं, उनकी भावनात्मक जरूरतों पर ध्यान नहीं देते. युवा आजकल परिवार से टूट गए हैं, समाज से भी टूट गए हैं और आखिरकार खुद से भी टूट जाते हैं. उसके बाद वे गलत दिशा में चले जाते हैं. उनकी ऊर्जा गलत दिशा में जाती है. इनको सही दिशा देने की, लगातार बात करते रहने की जरूरत है. 

[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Weather Forecast: अगले कुछ घंटों में इन राज्यों में हो सकती तूफान के साथ तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
अगले कुछ घंटों में इन राज्यों में हो सकती तूफान के साथ तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
48 वोट से जीत वाली सीट पर बढ़ा बवाल, रिपोर्ट में दावा- 'EVM से जुड़ा था रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल'
महाराष्ट्र: 48 वोट से जीत वाली सीट पर बढ़ा बवाल, रिपोर्ट में दावा- 'EVM से जुड़ा था रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल'
चंदू चैंपियन ने दूसरे दिन की धांसू कमाई, IMBD पर मिली इतनी रेटिंग, कार्तिक आर्यन का चला जादू
चंदू चैंपियन ने दूसरे दिन की धांसू कमाई, IMBD पर मिली इतनी रेटिंग
OnePlus ला रहा Nord सीरीज का बेहतरीन फोन, फीचर्स धांसू और बजट में भी रहेगा फिट
OnePlus ला रहा Nord सीरीज का बेहतरीन फोन, फीचर्स धांसू और बजट में भी रहेगा फिट
metaverse

वीडियोज

Delhi Water Crisis: दिल्ली में जलबोर्ड दफ्तर में परेशान लोगों ने की तोड़फोड़NEET Row: NEET परीक्षा में धांधली को लेकर विस्फोटक बड़ा खुलासा, आरोपियों का बड़ा कबूलनामाDelhi Water Crisis:  दिल्ली में पानी की किल्लत, लोगों का फूटा गुस्सा | CM KejriwalDelhi Water Crisis: आसमान से बरस रही आग पानी के लिए राजधानी  परेशान है | CM Kejriwal

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Weather Forecast: अगले कुछ घंटों में इन राज्यों में हो सकती तूफान के साथ तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
अगले कुछ घंटों में इन राज्यों में हो सकती तूफान के साथ तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
48 वोट से जीत वाली सीट पर बढ़ा बवाल, रिपोर्ट में दावा- 'EVM से जुड़ा था रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल'
महाराष्ट्र: 48 वोट से जीत वाली सीट पर बढ़ा बवाल, रिपोर्ट में दावा- 'EVM से जुड़ा था रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल'
चंदू चैंपियन ने दूसरे दिन की धांसू कमाई, IMBD पर मिली इतनी रेटिंग, कार्तिक आर्यन का चला जादू
चंदू चैंपियन ने दूसरे दिन की धांसू कमाई, IMBD पर मिली इतनी रेटिंग
OnePlus ला रहा Nord सीरीज का बेहतरीन फोन, फीचर्स धांसू और बजट में भी रहेगा फिट
OnePlus ला रहा Nord सीरीज का बेहतरीन फोन, फीचर्स धांसू और बजट में भी रहेगा फिट
CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी, यहां से कर लें डाउनलोड
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी, यहां से कर लें डाउनलोड
Amit Shah Meeting: कश्मीर में आतंकी हमलों के बाद एक्शन में सरकार, अमित शाह कर रहे हाई-लेवल मीटिंग, NSA-सेना प्रमुख भी शामिल
कश्मीर में आतंकी हमलों के बाद एक्शन में सरकार, अमित शाह कर रहे हाई-लेवल मीटिंग, NSA-सेना प्रमुख भी शामिल
Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा पर 100 साल बाद बना है ये शुभ संयोग, इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत
गंगा दशहरा पर 100 साल बाद बना है ये शुभ संयोग, इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत
UGC NET 2024: 18 जून को होगी यूजीसी नेट परीक्षा, एग्जाम देने से पहले जान लें ये नियम, वर्ना हो सकती है परेशानी
18 जून को होगी यूजीसी नेट परीक्षा, एग्जाम देने से पहले जान लें ये नियम, वर्ना हो सकती है परेशानी
Embed widget