Online Payment by FasTag: अब अपनी कार के फास्टैग से कर सकेंगे पेट्रोल/डीजल की पेमेंट, तरीका यहां समझ लीजिये
इसे पेश करने वाली कंपनी टोनटैग ने इसकी शुरुआत, एमजी हेक्टर और भारत पेट्रोलियम के जॉइंट वेंचर में पेश की है.

अब पेट्रोल/डीजल और गाड़ी के फास्टैग के लिए अमेज़ॅन और मास्टरकार्ड के टोनटैग का भी यूज किया सकेगा, जिसे हाल ही में पेमेंट करने के नए तरीके के रूप में पेश किया गया है. जिसके लिए कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानि यूपीआई को जोड़कर, इससे 'पे बाय कार' सर्विस का यूज किया जा सकता है. जिसके लिए कार ऑनर अपने स्मार्टफोन का यूज कर फ्यूल और फास्टैग के लिए डिजिटल तरीके से पेमेंट कर पाएंगे.
इसे पेश करने वाली कंपनी टोनटैग ने इसकी शुरुआत, एमजी हेक्टर और भारत पेट्रोलियम के जॉइंट वेंचर में पेश की है.
ऐसे करें 'पे बाय कार' का यूज
जब कोई कार मालिक पेट्रोल पंप पर जाता है, तो फ्यूल डिस्पेंसर नंबर कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम पर दिखाई देने लगता है, साथ ही साउंडबॉक्स पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों को सूचित करने के लिए ग्राहक के आने की जानकारी देता है. जब फ्यूल ले लिया जाता है, तब साउंडबॉक्स इसके अमाउंट की जानकारी देता है. जिसके बाद ग्राहक अपना लेनदेन ऑनलाइन प्रोसेस के जरिये पूरा करता है.
कंपनी के मुताबिक, इस 'पे बाय कार' सर्विस के जरिये कार मालिक अपने गाड़ी पर मौजूद फास्टैग को रिचार्ज करने के लिए भी कर सकता है, रिचार्ज होने के बाद इसका अमाउंट इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर देखा जा सकता है.
वहीं कुछ समय पहले, टोनटैग ने आरबीआई के सैंडबॉक्स के तहत किसी भी फोन के जरिये एक ऑफ़लाइन वॉयस-बेस्ड पेमेंट सिस्टम को सफलतापूर्वक डेवेलप किया था, जिसका मकसद उन लोगों के लिए डिजिटल पेमेंट को आसान बनाना था जो अभी भी ऐप्स को यूज करना सीख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- KTM Bikes: नई केटीएम ड्यूक 390 और 250 की हुई एंट्री, जान लीजिये किन खूबियों से लैस हैं दोनों बाइक्स!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















