दुनिया में किन 3 लोगों के पास है 232 करोड़ रुपये की ये कार? जानिए गाड़ी में ऐसा क्या है खास
World Expensive Car: दुनिया में जब भी लग्जरी कारों की बात की जाती है, तो सबसे ऊपर नाम रोल्स-रॉयस का आता है. क्या आपको पता है कि कंपनी की एक कार ऐसी है, जो सिर्फ 3 लोगों के पास है.

लग्जरी कारों का शौक भला किसे नहीं होता? भले ही एक आदमी के पास लग्जरी कार न हो, लेकिन उसे महंगी कारों के बारे में जानने का शौक काफी रहता है. अब सबसे महंगी कार बनाने वाली कंपनी की बात करें तो यह कोई ओर नहीं बल्कि रोल्स-रॉयस है. कंपनी की कारें ऐसी होती हैं, जिसे हर कोई देखने के लिए मजबूर हो जाता है.
रोल्स-रॉयस की एक कार ऐसी है, जिसके मालिक सिर्फ 3 लोग हैं और इसकी कीमत 232 करोड़ रुपये है. यह गाड़ी कोई और नहीं बल्कि दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक रोल्स रॉयस बोट टेल है. रोल्स-रॉयस बोट टेल की कीमत 28 मिलियन USD डॉलर है.खास बात यह है कि रोल्स रॉयस ने इस कार की सिर्फ तीन यूनिट्स ही बनाई हैं.
केवल 3 मॉडल ही किए गए तैयार
- रोल्स-रॉयस की इस कार को नाव के जैसा डिजाइन दिया गया है. पूरी दुनिया में इस गाड़ी के केवल तीन ही मॉडल को बनाकर तैयार किया गया है.
- रोल्स-रॉयस बोट टेल एक 4-सीटर कार है. इस कार में दो रेफ्रिजरेटर भी लगे हैं, जिनमें से एक शैंपेन रखने के हिसाब से बनाया गया है.
- रोल्स-रॉयस की ये कार पूरी तरह से एक सुपर स्टाइलिश गाड़ी है. कंपनी ने इस कार के साथ 1910 की अपनी गाड़ी को एक नया रूप दिया है.
- यह कार क्लासिक Yatch के डिजाइन से प्रेरित है, जिसमें समुद्री नीले रंग का खास फिनिश है.
कौन-कौन हैं इन तीन यूनिट्स के मालिक?
- तीनों कारों में से एक के मालिक अरबपति रैपर जे-जेड और उनकी पत्नी बेयॉन्से हैं.
- दूसरे मॉडल के मालिक की बात की जाए तो यह कथित तौर पर पर्ल इंडस्ट्री से आते हैं.
- दुनिया की इस सबसे महंगी कार का तीसरा मालिक अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी माउरो इकार्डी हैं.
यह भी पढ़ें:-
9 एयरबैग और ADAS सेफ्टी, क्या Fortuner की तरह पावरफुल है Toyota Camry 2025?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























