Mahindra Thar Roxx MX5 का कौन सा वेरिएंट होगा वैल्यू फॉर मनी, खरीदने से पहले जान लीजिए पूरी डिटेल्स
Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में SUV को ऑफर किया गया है. ऐसे में Mahindra Thar Roxx के कौन से वेरिएंट को खरीदना सबसे फायदेमंद है? आइए विस्तार से जानते हैं.

Mahindra Thar Roxx Variant: भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, और इसी सेगमेंट में Mahindra की तरफ से पेश की गई Thar Roxx को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
लॉन्च के बाद से ही यह SUV काफी डिमांड में है. अगर आप Thar Roxx खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए MX5 वेरिएंट सबसे बेहतर और वैल्यू फॉर मनी विकल्प हो सकता है. चलिए जानते हैं.
Mahindra Thar Roxx MX5 वेरिएंट
Mahindra Thar Roxx MX5 वेरिएंट, मिड-रेंज SUV होने के बावजूद फीचर्स के मामले में बेहद प्रीमियम विकल्प बनकर सामने आता है. इसमें 26.03 सेमी की HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, 4 स्पीकर और 2 ट्वीटर, वायरलेस चार्जिंग, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक्टिव कार्बन फिल्टर जैसे कंफर्ट फीचर्स शामिल हैं. इसके साथ ही इसमें रियर AC वेंट, ऑटो हेडलैंप, फॉलो-मी हेडलैंप, ऑटो वाइपर, रियर डिफॉगर और वॉशर, सिंगल पेन सनरूफ, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, LED हेडलैंप और फॉग लाइट्स जैसे प्रीमियम एलिमेंट्स भी मौजूद हैं.
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिहाज से यह वेरिएंट 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो डिमिंग IRVM, हाइट एडजस्टेबल सीट बेल्ट, ISOFIX चाइल्ड एंकर पॉइंट, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और रियर डिस्क ब्रेक से लैस है. इसके अलावा, इसमें ESC, HHC, HDC, TCS, ROM, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, EBD, ABS, ESS और VDC जैसी एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी मिलती हैं, जो इसे सेगमेंट में एक सुरक्षित SUV बनाती हैं.
कैसा है परफॉर्मेंस?
परफॉर्मेंस की बात करें तो Mahindra Thar Roxx MX5 दो इंजन विकल्पों के साथ आता है. पहला विकल्प 2.0L mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है और दमदार पिकअप के साथ स्मूद राइड देता है. दूसरा विकल्प 2.2L mHawk डीजल इंजन है, जिसे RWD और 4WD दोनों विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जो लो-एंड टॉर्क और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए बेहतर है.
कीमत की बात करें तो Thar Roxx MX5 पेट्रोल वेरिएंट (MT, RWD) की एक्स-शोरूम कीमत 16.70 लाख रुपये है, जबकि डीजल वेरिएंट (MT, 4WD) की कीमत 19.39 लाख है. इन फीचर्स और परफॉर्मेंस के मुकाबले इसकी कीमत पूरी तरह वाजिब है, जिससे यह Mahindra Thar लाइनअप का सबसे वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट साबित होता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























