एक्सप्लोरर
सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 450 KM से ज्यादा, जल्द लॉन्च होने जा रही Volvo की छोटी इलेक्ट्रिक SUV
Volvo EX30 EV: वोल्वो अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक SUV EX30 को भारत में लॉन्च करने जा रही है. 474 किमी से ज्यादा रेंज और हाई-टेक फीचर्स वाली इस कार की कीमत 40 से 50 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

भारत में जल्द लॉन्च होगी EX30 इलेक्ट्रिक एसयूवी
Source : social media
लग्जरी कार ब्रांड वोल्वो इंडिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV EX30 का टीजर शेयर किया है. इस टीजर से साफ हो गया है कि ये कार जल्द ही भारतीय मार्केट में एंट्री करेगी. EX30, वोल्वो की मौजूदा इलेक्ट्रिक लाइनअप EX40 और EC40 से छोटी होगी और इसे खास तौर पर एंट्री-लेवल प्रीमियम EV सेगमेंट के लिए तैयार किया गया है. कॉम्पैक्ट साइज और मॉडर्न डिजाइन इसे युवा खरीदारों के लिए और भी अट्रैक्टिव बनाते हैं.
स्टाइलिश डिजाइन और हाई-टेक फीचर्स
- वोल्वो हमेशा से अपनी स्लीक और मिनिमल डिजाइन के लिए जानी जाती है और EX30 भी इसी का उदाहरण है कि, इसमें LED हेडलैम्प्स, क्लोज्ड ग्रिल और यूनिक टेललाइट्स दिए गए हैं जो इसे एक प्रीमियम और क्लासी अपील देते हैं.
- इंटीरियर की बात करें तो इसका केबिन मिनिमल और हाई-टेक है. बटन हटाकर इसमें एक बड़ा 12.3 इंच का वर्टिकल टचस्क्रीन लगाया गया है. इसमें Google इंटीग्रेटेड सिस्टम मिलेगा जिसमें Google Maps, Spotify और YouTube जैसी ऐप्स पहले से मौजूद होंगी.
बैटरी और रेंज
- वोल्वो EX30 को SEA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. भारतीय बाजार में ये कार संभवतः 69 kWh बैटरी पैक के साथ आएगी. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर ये SUV करीब 474 किलोमीटर की रेंज देगी. ये रेंज रोजाना की शहरी ड्राइविंग और लंबी हाईवे यात्रा दोनों के लिए बेहतरीन है. चार्जिंग की बात करें तो वोल्वो इसमें फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है, जिससे कम समय में बैटरी चार्ज होगी और लंबे सफर के दौरान परेशानी नहीं होगी.
कीमत और मुकाबला
- अगर वोल्वो EX30 का भारत में लोकल असेंबली होता है तो इसकी कीमत 40 से 50 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है. इस कीमत पर ये SUV सीधे मुकाबले में BMW iX1, Hyundai Ioniq 5 और Kia EV6 जैसी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों से आएगी. इसकी स्टाइलिश डिजाइन, हाई-टेक फीचर्स और लंबी रेंज इसे भारतीय प्रीमियम EV मार्केट में एक मजबूत दावेदार बना सकती है.
ये भी पढ़ें: भारत के मशहूर ट्रक ड्राइवर राजेश ने चलाई Lamborghini Huracan, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























