नई बाइक खरीदने का है प्लान? इस महीने लॉन्च होंगे ये नए टू-व्हीलर, जानें डिटेल्स
भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में अगस्त 2025 में नए टू-व्हीलर्स लॉन्च होने वाले हैं. जिसमें ट्रायम्फ और TVS जैसे बड़े ब्रांड्स शामिल हैं. आइए इन अपकमिंग टू-व्हीलर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

अगर आप नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो अगस्त 2025 आपके लिए एक खास मौका हो सकता है. इस महीने Triumph, Oben Electric और TVS जैसे बड़े ब्रांड्स की दमदार बाइक लॉन्च होने वाली हैं. चाहे आप स्पोर्टी राइड के शौकीन हों या फिर इलेक्ट्रिक बाइक लेना चाहते हों, आपकी जरूरत और पसंद के हिसाब से इस महीने कुछ नया मार्केट में आ रहा है.
ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400
ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 एक क्लासिक कैफे-रेसर स्टाइल वाली बाइक है, जो 6 अगस्त 2025 को लॉन्च होगी और इसकी अनुमानित कीमत 2.60 लाख रुपये से 2.90 लाख रुपये के बीच हो सकती है. ये बाइक उन राइडर्स के लिए है जो परफॉर्मेंस के साथ स्टाइल भी चाहते हैं. इसमें एक पावरफुल 400cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, प्रीमियम हार्डवेयर से लैस ये बाइक आरामदायक राइडिंग अनुभव देने के लिए तैयार की गई है. अपनी ब्रिटिश स्टाइलिंग और क्लासिक लुक की वजह से ये Yamaha R15 और KTM RC 390 जैसी स्पोर्ट बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सकती है.
ओबेन Rorr EZ
ओबेन Rorr EZ एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जिसे Oben Electric की ओर से लॉन्च किया जा रहा है. ये बाइक 5 अगस्त 2025 को मार्केट में आएगी और इसकी बिक्री 15 अगस्त से शुरू होगी. इसकी अनुमानित कीमत 1.10 लाख से 1.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है. ये बाइक बेहतर रेंज और पावरफुल मोटर के साथ आती है और इसमें मॉडर्न डिजाइन और स्मार्ट फीचर्स भी शामिल हैं. लो मेंटेनेंस और सरकार की सब्सिडी के कारण ये उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो पेट्रोल से छुटकारा पाना चाहते हैं.
टीवीएस अपाचे RTX 300 TVS
टीवीएस अपाचे RTX 300 TVS की पहली एडवेंचर बाइक है, जिसकी अनुमानित कीमत 2.50 लाख रुपये हो सकती है. ये बाइक RT-XD4 इंजन से लैस होगी जो 300cc का है और 35bhp की पावर और 28.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक एडवेंचर टूरिंग के लिए तैयार की गई है, जिसमें मजबूत चेसिस, लंबा सस्पेंशन ट्रैवल, LED लाइट्स, TFT डिस्प्ले और कनेक्टेड फीचर्स जैसे एडवांस उपकरण शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: अब हर शहर में दौड़ेंगी Mahindra की इलेक्ट्रिक कारें, कंपनी ने शुरू की डिलीवरी, जानें कीमत
Source: IOCL





















