बस थोड़ा सा इंतजार! मार्केट में जल्द लॉन्च होंगी ये 3 नई इलेक्ट्रिक SUV, रेंज 500 km से ज्यादा
Upcoming electriv SUVs: भारत में मारुति सुजुकी ई विटारा से लेकर टाटा पंच ईवी फेसलिफ्ट तक जल्द ही 3 दमदार इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च होने वाली हैं. आइए इनके फीचर्स, रेंज और लॉन्च डेट्स के बारे में जानते हैं.

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) की मांग तेजी से बढ़ रही है. खासकर SUV सेगमेंट में कंपनियां एक से बढ़कर एक नए मॉडल पेश कर रही हैं. अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करना फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि अगले कुछ महीनों में तीन नई इलेक्ट्रिक SUV भारत में दस्तक देने जा रही हैं,जिनमें शानदार रेंज, एडवांस फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा.
इन तीन SUV में मारुति सुजुकी ई-विटारा, महिंद्रा XUV 3XO EV, और टाटा पंच EV फेसलिफ्ट शामिल हैं. इन गाड़ियों की रेंज 400 से 500 किलोमीटर के बीच है और इनमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स मिल सकते हैं.
कैसी है मारुति सुजुकी ई-विटारा?
- देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब EV सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है. कंपनी 3 सितंबर को अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara को लॉन्च करेगी. इस SUV में दो बैटरी ऑप्शन- 61.1kWh और 48.8kWh मिलेंगे. ये बैटरियां फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर से भी ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होंगी.
- इस कार में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, एडवांस सेफ्टी फीचर्स और एक स्मार्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है. मारुति की यह पेशकश सीधे तौर पर Tata Nexon EV और Hyundai Kona Electric को टक्कर दे सकती है.
महिंद्रा XUV 3XO EV
- महिंद्रा भी अपनी पॉपुलर SUV XUV 3XO का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने जा रही है. यह कार पहले ही कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी जा चुकी है.
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक SUV एक बार चार्ज होने पर 400 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकेगी. इसमें महिंद्रा की नई EV तकनीक के साथ, बेहतर राइडिंग कम्फर्ट और स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिल सकता है. XUV 3XO EV का मुकाबला Tata Punch EV और Citroen eC3 जैसी गाड़ियों से होगा. लॉन्च की संभावित तारीख जल्द सामने आ सकती है.
टाटा पंच EV फेसलिफ्ट
Tata Motors अपनी सुपरहिट EV Punch का फेसलिफ्ट वर्जन तैयार कर रही है. यह SUV साल 2026 की शुरुआत में भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है. नए Punch EV में मिलेगा एक नया एक्सटीरियर डिजाइन, मॉडर्न इंटीरियर और ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स. इसके अलावा, इसमें बैटरी और मोटर टेक्नोलॉजी को भी अपग्रेड किया जा सकता है ताकि बेहतर रेंज और ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिल सके. Tata की यह कार मिड-सेगमेंट EV खरीदारों को खासा आकर्षित कर सकती है, खासकर उनकी जो अफॉर्डेबल प्राइस और लंबी रेंज की तलाश में हैं.
ये भी पढ़ें: कैसे एक खराब ड्यूविल कार से जन्मी Rolls-Royce की पहली कार, जानिए 10 hp की कहानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















