एक्सप्लोरर
सस्ती माइलेज बाइक लेने का सोच रहे हैं? जल्द लॉन्च होंगी Honda और Hero की ये 3 बजट मोटरसाइकिलें
Upcoming Budget Mileage Bikes:125cc से कम इंजन वाली बाइक लेना चाहते हैं, तो होंडा और हीरो आपके लिए 3 नई दमदार मोटरसाइकिल ला रही हैं. आइए विस्तार से इन बजट मोटरसाइकिलों की डिटेल्स जानते हैं.

Honda और Hero की जल्द लॉन्च होंगी सस्ती माइलेज बाइक
Source : social media
अगर आप ऐसी बाइक ढूंढ रहे हैं जो ज्यादा माइलेज दे और मेंटेनेंस भी कम हो, तो अगस्त 2025 आपके लिए खास हो सकता है. दरअसल, भारत की दो बड़ी बाइक कंपनियां-Honda और Hero MotoCorp जल्द ही कम्यूटर सेगमेंट में तीन नई बजट बाइक्स लॉन्च करने वाली हैं. इन बाइक्स का इंजन 125cc से कम होगा, लेकिन इनमें मिलने वाले फीचर्स, लुक और टेक्नोलॉजी किसी भी प्रीमियम बाइक जैसे होंगे.
Honda CB125 Hornet
- Honda की ओर से आने वाली CB125 Hornet खासतौर पर उन युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो स्टाइल और टेक्नोलॉजी दोनों चाहते हैं. इस बाइक में 123.94cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 10.99 bhp की पावर और 11.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है. इसका लुक बेहद अट्रैक्ट है और फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.2-इंच का TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, USB-C चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट USD फोर्क्स और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं. Honda CB125 Hornet को 1 अगस्त 2025 को लॉन्च किया जाएगा और उसी दिन से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी.
Honda Shine 100 DX
- Honda Shine 100 DX उन लोगों के लिए है जो माइलेज को सबसे ऊपर रखते हैं लेकिन अब एक प्रीमियम लुक और फील भी चाहते हैं. यह बाइक, Shine 100 का अपग्रेडेड वर्जन है. इसमें 98.98cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7.28 bhp की पावर और 8.04Nm का टॉर्क देता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. नए मॉडल में कंपनी ने कई जरूरी अपग्रेड किए हैं जैसे वाइड फ्यूल टैंक, नई बॉडी ग्राफिक्स, क्रोम हेडलाइट काउल, और LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर. Honda Shine 100 DX की बुकिंग 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी.
Hero Glamour 125
- Hero MotoCorp भी पीछे नहीं है. वह लेकर आ रही है नई Glamour 125, जो भारत की पहली ऐसी कम्यूटर बाइक होगी जिसमें क्रूज कंट्रोल जैसी एडवांस सुविधा मिलेगी. इसमें 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन होगा, जो 10.7 bhp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स भी जबरदस्त हैं – जैसे फुली डिजिटल LCD डिस्प्ले, अपडेटेड स्विचगियर, और USB चार्जिंग सॉकेट. Glamour 125 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और उम्मीद की जा रही है कि इसकी लॉन्चिंग आने वाले कुछ महीनों में होगी. अगर आप अभी कोई नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा सा इंतजार करना आपकी जेब के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार लॉन्च करने जा रही नई कैब-ऑटो बुकिंग App, क्या सस्ती होंगी राइड्स?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL






















