फुल टैंक पर चलेगी 540 KM, Apache बाइक खरीदने के लिए क्या रहेगा EMI का हिसाब?
TVS Apache RTR 160 2V: अपाचे की इस बाइक में 159cc, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो अधिकतम 15.3 bhp की पावर और 13.9 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. आइए बाइक के फाइनेंस प्लान के बारे में जानते हैं.

Apache RTR 160 on Down Payment and EMI: भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स बाइक को युवाओं के बीच खासा पसंद किया जाता है. टीवीएस कंपनी Apache RTR को अलग-अलग सेगमेंट में बेचती है. अगर आप किफायती कीमत में अपाचे बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए RTR 160 2V मॉडल एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.
TVS की ये अपाचे बाइक स्पोर्टी लुक के साथ आती है और साथ ही दमदार इंजन से लैस है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप Apache RTR 160 को कैसे डाउन पेमेंट और ईएमआई पर खरीद सकते हैं.
कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी RTR 160?
टीवीएस की इस बाइक की शुरुआती कीमत 1 लाख 21 हजार 420 रुपये है. दिल्ली में इस बाइक के बेस ब्लैक एडिशन की ऑन-रोड कीमत 1 लाख 46 हजार 564 रुपये है. ऑन-रोड कीमत में आरटीओ चार्ज और इंश्योरेंस अमाउंट भी शामिल है. अगर आप इस बाइक को 20 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं तो आपको 1 लाख 26 हजार रुपये बैंक से लोन के तौर पर लेने होंगे. क्रेडिट स्कोर अच्छा होने पर आपको 9 फीसदी ब्याज दर से बाइक लोन मिल जाएगा.
हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी?
अगर आप 3 साल के लिए बाइक लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 4 हजार 465 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. इसके साथ ही 4 साल के लिए EMI की राशि 3 हजार 586 रुपये के करीब होगी.
Apache RTR 160 के फीचर्स
अपाचे की इस बाइक में 159cc, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो अधिकतम 15.3 bhp की पावर और 13.9 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. भारतीय बाजार में TVS Apache RTR 160 का मुकाबला Bajaj Pulsar NS 160, Yamaha YZF R15 V3 और Suzuki Gixxer SF जैसी मोटरसाइकिलों से होता है.
कितना माइलेज देती है ये बाइक?
अपाचे की इस बाइक को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ बेचा जाता है. यह बाइक करीब 45 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. फुल टैंक कराने पर यह बाइक 540 किमी तक की दूरी तय कर सकती है.
टीवीएस अपाचे की ऑन-रोड कीमत शहरों और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. बाइक लोन कितने प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा, यह आपके पर्सनल क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.
यह भी पढ़ें:-
इस दिन लॉन्च होने जा रही है मारुति की नई 5-सीटर SUV, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















