एक नए अवतार में लॉन्च हुई TVS Apache, कीमत 1.24 लाख रुपये से शुरू, जानें फीचर्स
TVS Apache ने अपने 20 साल पूरे होने पर नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. RTR 160 से RR310 तक खास मॉडल्स में नए कलर, प्रीमियम फीचर्स और 20th Anniversary LOGO मिलेगा. आइए विस्तार से डिटेल्स जानते हैं.

भारत की मशहूर मोटरसाइकिल ब्रांड TVS Apache ने 20 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर कंपनी ने लिमिटेड एडिशन मॉडल्स और नए टॉप-एंड वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं. अब Apache सिर्फ परफॉर्मेंस ही नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर्स के साथ पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव हो गई है.
लिमिटेड एडिशन Apache के स्पेशल लुक और फीचर्स
- लिमिटेड एडिशन में RTR 160, RTR 180, RTR 200 4V, Apache RTR 310 और RR 310 जैसे मॉडल शामिल किए गए हैं. इन बाइक्स को खास बनाने के लिए ब्लैक-एंड-शैंपेन-गोल्ड लिवरी, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, USB चार्जिंग पोर्ट और 20th एनिवर्सरी का लोगो दिया गया है. इनकी कीमतें 1,37,990 से शुरू होकर 3,37,000 तक जाती हैं.
नए टॉप-एंड वैरिएंट्स के दमदार फीचर्स
- TVS ने RTR 160 4V और RTR 200 4V को भी नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है. इनमें क्लास-D प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स LED DRLs के साथ, पूरी तरह LED सेटअप, 5-इंच TFT डिस्प्ले (Bluetooth और वॉइस असिस्ट सपोर्ट के साथ), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं. कलर ऑप्शंस में रेसिंग रेड, मरीन ब्लू, मैट ब्लैक और ग्रेनिट ग्रे शामिल हैं. इनकी कीमत 1,28,490 से लेकर 1,59,990 रुपये तक है.
Apache की 20 साल की जर्नी
- दरअसल, Apache बाइक की शुरुआत 2005 में हुई थी और अब तक इसकी 65 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. यह बाइक 80 से ज्यादा देशों में बेची जाती है और TVS अपनी रेसिंग टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है. यही वजह है कि Apache भारत की सबसे लोकप्रिय परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल ब्रांड्स में से एक बन चुकी है.
कंपनी का बयान
TVS मोटर कंपनी के CEO के. एन. राधाकृष्णन ने कहा कि Apache की सफलता 6.5 मिलियन ग्राहकों की वजह से संभव हुई है. आने वाले समय में कंपनी नए सेगमेंट्स में उतरने की योजना बना रही है और दुनिया भर के राइडर्स को और बेहतर परफॉर्मेंस और अनुभव देने का वादा करती है.
- बता दें कि 20वीं सालगिरह पर लॉन्च हुए लिमिटेड एडिशन और नए 4V वैरिएंट्स यह साबित करते हैं कि TVS Apache सिर्फ एक बाइक नहीं बल्कि पावर, टेक्नोलॉजी और रेसिंग स्पिरिट का बेहतर कॉम्बिनेशन है.
ये भी पढ़ें: GST कट के बाद आपको कितनी सस्ती मिलेगी Bullet 350? खरीदने से पहले यहां जान लीजिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















