सस्ती हो गई Triumph की ये शानदार बाइक, जानें अब किस कीमत में मिलेगी मोटरसाइकिल?
Triumph Speed T4 Price Cut: ट्रायम्फ ने छह महीने पहले बाजार में एक नई बाइक लॉन्च की थी. अब बजाज ऑटो ने इस मोटरसाइकिल की कीमत 18 हजार रुपये तक घटा दी है, जिससे ये बाइक दो लाख रुपये की रेंज में आ गई है.

Triumph Speed T4 New Price: बजाज ऑटो ने ट्रायम्फ स्पीड टी4 (Triumph Speed T4) की कीमत में कटौती की है. इस बाइक की कीमत को 18 हजार रुपये तक कम किया गया है. ट्रायम्फ स्पीड टी4 छह महीने पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च की गई है. इस मोटरसाइकिल को 2.17 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ लाया गया था. अब इस बजाज की इस बाइक की नई कीमत 1.99 लाख रुपये हो गई है.
Triumph Speed T4 की पावर
ट्रायम्फ स्पीड टी4 में लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्व, DOHC, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है. बाइक में लगे इस इंजन से 7,000 rpm पर 30.6 bhp की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 36 Nm का टॉर्क मिलता है. इस बाइक में मैनुअल थ्रोटल कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा है. बाइक के इंजन के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स जुड़ा है.
Speed T4 के फीचर्स
ट्रायम्फ की इस बाइक में डिस्क ब्रेक लगे हैं. इसके फ्रंट में 4-पिस्टन रेडियल कैलिपर और रियर में फ्लोटिंग कैलिपर लगा है. साथ ही एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर भी इस बाइक में दिया है. बजाज की बाइक में 1406 mm का व्हीलबेस मिलता है. बाइक में इंटीग्रेटेड मल्टी-फंक्शन एलसीडी स्क्रीन के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर लगा है.
Speed 400 की तुलना में काफी सस्ती
स्पीड T4 को भी स्पीड 400 के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है. स्पीड T4 में लगे इंजन से मिलने वाला पीक आउटपुट भी स्पीड 400 की तुलना में कम है. जब छह महीने पहले स्पीड T4 2.17 लाख रुपये की कीमत के साथ मार्केट में आई थी, तब इस बाइक की कीमत स्पीड 400 की तुलना में 23 हजार रुपये कम थी. अब इन दोनों बाइक की कीमत में करीब 40 हजार रुपये का अंतर आ गया है. स्पीड 400 के नए मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 2,40,405 रुपये से शुरू है.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















