नोएडा एक्सप्रेसवे पर 10 दिन में कटा 50 वाहनों का चालान, गलती करने पर भरना पड़ा भारी जुर्माना, क्या हैं नए नियम?
Noida Expressway Fine: नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों के लिए नई ट्रैफिक गाइडलाइंस जारी की गई हैं. नियमों का उल्लंघन करने वालों का पांच हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक का चालान काटा जा रहा है.

Noida Expressway Traffic Rules: नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी जाम की समस्या के चलते नए ट्रैफिक रूल्स लागू किए गए हैं. लेकिन अगर कोई भी व्यक्ति इन नए नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे भारी जुर्माना भरना होगा. नोएडा एक्सप्रेस वे पर खराब हुए व्हीकल्स पर कम से कम पांच हजार रुपये का फाइन लगाया जा रहा है. नए नियमों के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस 20 हजार रुपये तक का चालान काट सकती है.
नोएडा एक्सप्रेसवे पर काटा जा रहा चालान
नोएडा एक्सप्रेसवे से हर दिन करीब पांच लाख यात्री सफर करते हैं. ये एक्सप्रेसवे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली और यमुना एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ता है. इस एक्सप्रेसवे पर लगने वाला भारी जाम एक बड़ी समस्या है. नोएडा एक्सप्रेसवे पर नए नियमों को मोटर व्हीकल्स एक्ट के सेक्शन 201 के तहत जारी किया गया है, जिसमें वाहनों का पांच हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक का चालान काटा जा सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 दिन में करीब 50 वाहनों का चालान काटा जा चुका है या उन्हें जब्त किया गया है.
किन वाहनों का काटा जा रहा चालान?
ट्रैफिक पुलिस में DCP लखन सिंह यादव का कहना है कि नोएडा एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की भारी संख्या की वजह से ट्रैफिक जाम लगता है. सुबह और शाम के वक्त जब ज्यादातर लोग काम के लिए बाहर निकलते हैं या घर लौटते हैं, उस समय ये ट्रैफिक काफी बढ़ जाता है. नए नियमों के मुताबिक, अगर कोई वाहन एक्सप्रेसवे पर खराब हो जाता है, तब ट्रैफिक पुलिस उस वाहन को जब्त करके ले जाएगी और साथ ही उस वाहन का चालान भी काटा जाएगा.
ट्रैफिक पुलिस के ये नियम उन वाहनों पर भी लागू होंगे, जिन व्हीकल्स का वैलिड फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं होगा या जरूरी दस्तावेज नहीं होंगे. हालांकि निजी वाहनों के मालिकों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये नए नियम प्राइवेट व्हीकल्स के लिए नहीं बनाए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस के इन नए नियमों को कॉमर्शियल व्हीकल्स के लिए लागू किया गया है.
यह भी पढ़ें
Tata Nexon में आने वाला है बड़ा अपडेट, नए अवतार में कब आएगी देश की मोस्ट पॉपुलर SUV?
Source: IOCL























