Bike Price Hike: नए साल में Triumph Speed 400 बाइक घर लाना होगा महंगा, जनवरी से बढ़ जायेंगे दाम!
स्पीड 400 स्पोर्ट बाइक भारत में बजाज और ट्रायम्फ की साझेदारी में लॉन्च किया किया पहला प्रोडक्ट है, जोकि ब्रांड की एंट्री-लेवल बाइक भी है.

Triumph Speed 400: ब्रिटिश टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर ट्रायम्फ ने इसी साल जुलाई में अपनी स्पीड 400 बाइक को लॉन्च किया था, जिसकी पहले 10,000 ग्राहकों के लिए शुरुआती कीमत 2.23 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गयी थी. अब कंपनी ने इस घोषणा की है, कि इसकी शुरुआती कीमतें केवल 31 दिसंबर तक ही वेलिड होंगी. 1 जनवरी 2024 से बाइक खरीदने के लिए ग्रहकों को 2.33 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत चुकानी होगी.
स्पीड 400 स्पोर्ट बाइक भारत में बजाज और ट्रायम्फ की साझेदारी में लॉन्च किया किया पहला प्रोडक्ट है, जोकि ब्रांड की एंट्री-लेवल बाइक भी है. इसके डिजाइन की बात करें तो, स्पीड 400 में कुछ चीजें स्पीड ट्विन 900 से लिए गए हैं. जिसमें DRL के साथ गोलाकार LED हेडलैंप और एक गोल्डन अपसाइड-डाउन फोर्क शामिल है. कंपनी के मुताबिक, नई ट्रायम्फ स्पीड 400 में मौजूद फ्रेम ट्यूबलर स्टील से बना हुआ हाइब्रिड स्पाइन/परिधि फ्रेम है. इसमें 13-लीटर फ्यूल टैंक के ऊपर एक बड़ा ट्रायम्फ लोगो दिया गया है. बाइक में LED टेललैंप्स के साथ LED इंडिकेटर्स भी मिलते हैं.
ट्रायम्फ स्पीड में दोनों पहिये 17-इंच के मिलते हैं, जो मेटज़ेलर स्पोर्टेक M9RR टायर के साथ हैं. वहीं इसके फ्रंट में 43mm बिग-पिस्टन फोर्क और रियर में मोनो-शॉक मौजूद है. सस्पेंशन के फ्रंट में 140mm और रियर में 130mm का ट्रैवल है. इस बाइक के वजन की बात करें तो, बाइक का वजन लगभग 170 किग्रा है और सीट की ऊंचाई 790 mm है. बाइक में बॉश डुअल-चैनल एबीएस के साथ 300 mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है.
स्पीड 400 के इंजन की बात करें तो, इसमें लिक्विड-कूल्ड, 398cc, सिंगल-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 8,000rpm पर 40hp और 6,500rpm पर 37.5Nm की पावर जेनरेट करता है. इंजन बिल्कुल नया है और इसे TR-सीरीज़ नाम दिया गया है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ट्रायम्फ के दावे के मुताबिक, ये बाइक 400 2.8 सेकंड में 0-60 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 7 सेकंड में 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीड के लिए एक बड़ा एनालॉग डायल और एक डिजिटल डिस्प्ले मौजूद है, जो अलग अलग जानकारी देती है. बाकि फीचर्स में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, इम्मोबिलाइज़र, असिस्ट क्लच, यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट और राइड-बाय-वायर भी शामिल हैं. कंपनी ट्रायम्फ 400 बाइक पर 2 साल के लिए अनलिमिटेड माइलेज वारंटी और 16,000 किमी पर सर्विस की पेशकश कर रही है.
यह भी पढ़ें- Bike Care Tips: अगर बाइक से है आपकी पक्की यारी, तो सर्दियों में बड़े काम आएंगी ये छोटी-छोटी बातें सारी!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















