भारत सरकार लागू करने जा रही नई Toll Policy, पूरे देश में नहीं दिखेगा एक भी टोल प्लाजा?
Nitin Gadkari New Toll Policy: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देशभर में लागू होने वाली नई टोल पॉलिसी के बारे में जानकारी दी है. सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि देशभर में टोल बूथ हटाए जाएंगे.

New Toll Policy In India: भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक बड़ी बात का खुलासा किया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नितिन गडकरी ने बताया कि पूरे देश में 'नई टोल पॉलिसी लागू होने वाली है. अगले 10 से 15 दिनों में इसे लागू किया जा सकता है'. केंद्रीय मंत्री ने ये भी बताया कि 'देशभर से आने वाले समय में सभी टोल प्लाजा को भी हटाया जाएगा'.
भारत सरकार की नई टोल पॉलिसी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार, 14 अप्रैल 2025 को हुए एक इवेंट के दौरान कहा कि 'देशभर से जल्द ही फिजिकल टोल बूथ हटा दिए जाएंगे'. इसके साथ ही नई टोल पॉलिसी के बारे में भी जानकारी दी. नितिन गडकरी ने आगे कहा कि 'अभी मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन ये कह सकता हूं कि अगले 15 दिनों में भारत सरकार नई टोल पॉलिसी लागू करने जा रही है'.
बिना टोल बूथ के कैसे कटेगा Toll?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नितिन गडकरी ने कहा कि 'नए सिस्टम के लागू होने से सैटेलाइट ट्रैकिंग के जरिए टोल अपने आप ही कट हो जाएगा'. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 'सैटेलाइट के जरिए व्हीकल नंबर प्लेट को पहचाना जाएगा, जिससे ऑटोमेटिक ही टोल कट हो जाएगा. इस नए सिस्टम से मैनुअल टोल कलेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी'.
बेहतर होगा रोड इंफ्रास्ट्रक्चर
सड़क परिवहन मंत्री ने देश के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी बड़ी बात कही. नितिन गडकरी ने कहा कि 'अगले दो सालों में भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर यूनाइटेड स्टेट्स से भी बेहतर होगा'. केंद्रीय मंत्री ने मुंबई-गोवा हाईवे को लेकर भी बताया कि 'इस साल जून महीने तक ये हाईवे पूरी तरह से बनकर तैयार हो सकता है'. मुंबई-गोवा हाईवे के बनने से इन दोनों जगहों के बीच का ट्रेवल टाइम काफी कम हो सकता है.
यह भी पढ़ें
Toyota Innova खरीदने के लिए कितनी सैलरी होनी जरूरी है, जिससे हर महीने की EMI भरी जा सके?
Source: IOCL





















