Toyota Innova खरीदने के लिए कितनी सैलरी होनी जरूरी है, जिससे हर महीने की EMI भरी जा सके?
Toyota Innova Crysta Down Payment: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एक शानदार कार है. ये कार केवल डीजल इंजन के साथ ही आती है. इस कार की खरीदने के लिए कितनी डाउन पेमेंट करनी होगी, जानिए.

Toyota Innova Crysta On EMI: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 7-सीटर और 8-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन के साथ मार्केट में शामिल है. टोयोटा की इस कार की मार्केट में खूब डिमांड है. इनोवा क्रिस्टा की एक्स-शोरूम प्राइस 19.99 लाख रुपये से शुरू होकर 26.82 लाख रुपये तक जाती है. इस कार को खरीदने के लिए अगर आपके पास पूरे पैसे हैं तो ये कार आप आसानी से खरीद सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास इस वक्त करीब चार लाख रुपये ही हैं, तो भी ये गाड़ी खरीदी जा सकती है. इसके लिए आपको लोन पर ये कार लेनी होगी.
Innova के लिए भरनी होगी कितनी EMI?
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एक डीजल कार है. इस कार के सबसे सस्ते मॉडल DX 7Str की ऑन-रोड कीमत 23.85 लाख रुपये है. इस कार को खरीदने के लिए 20 लाख रुपये का लोन मिल सकता है. इस लोन पर लगने वाली ब्याज के मुताबिक ही आपको हर महीने एक तय अमाउंट EMI के तौर पर बैंक में जमा करनी होगी.
- टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के इस 7-सीटर वेरिएंट को खरीदने के लिए करीब 3.85 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी.
- टोयोटा की ये कार खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो आपको हर महीने करीब 50 हजार रुपये की EMI जमा करनी होगी. इसके लिए आपकी सैलरी एक लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए.
- इनोवा खरीदने के लिए अगर पांच साल के लिए लोन लिया जाता है तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने करीब 40 हजार रुपये बैंक में जमा करने होंगे. इसके लिए भी आपकी मंथली सैलरी एक लाख रुपये से 1.25 लाख रुपये के बीच में होना जरूरी है.
- टोयोटा की ये गाड़ी खरीदने के लिए अगर आप छह साल के लिए लोन ले रहे हैं, तब 9 फीसदी की ब्याज से आपको हर महीने 36 हजार रुपये की किस्त जमा करनी होगी. इसके लिए आपकी एक लाख रुपये के करीब होनी चाहिए, जिससे आपके बाकी खर्चों पर असर न पड़े.
टोयोटो इनोवा क्रिस्टा को लोन पर खरीदने के लिए आपकी हर महीने की सैलरी एक लाख रुपये के करीब होनी चाहिए. इसके साथ ही लोन अप्रूव कराने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंकों की अलग-अलग पॉलिसी होने पर इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















