कितनी सैलरी होने पर मिल जाएगी Toyota Innova Crysta? खरीदने से पहले ये जानना जरूरी
Toyota Innova Crysta on EMI: अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि कितनी सैलरी होने पर आप ये कार खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं.

इंडियन मार्केट में ऐसी कारों को खूब पसंद किया जाता है, जिनका माइलेज अच्छा होने के साथ ही कीमत भी किफायती हो. ऐसे ही मार्केट में मौजूद टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भी है. अगर आप भी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे इस गाड़ी को फाइनेंस करा सकते हैं और कितनी सैलरी पर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को खरीदा जा सकता है?
Toyota Innova Crysta की ऑन-रोड कीमत
अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम यहां आपके लिए लोन प्लान और ईएमआई की पूरी जानकारी लेकर आए हैं. इसके साथ ही आपको इस बात की जानकारी भी हो जाएगी कि आपको कितनी सैलरी पर इस कार को खरीदना चाहिए? टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होकर 26.55 लाख रुपये तक जाती है. इसके बेस वेरिएंट की नई दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 23.75 लाख रुपये के करीब है.
गाड़ी खरीदने के लिए क्या रहेगा EMI का हिसाब
दिल्ली में अगर आप टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट को 4 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं तो इसके लिए आपको बैंक से करीब 19 लाख 75 हजार रुपये का लोन मिलेगा. अगर आप यह लोन 5 सालों के लिए ले रहे हैं तो आपको 5 सालों के लिए 9.8 फीसदी ब्याज दर से इसे चुकाना होगा. इस तरह आपको हर महीने 42 हजार रुपये की ईएमआई चुकानी होगी.
एक बात ध्यान देने वाली यह है कि ब्याज दर पूरी तरह आपके क्रेडिट स्कोर पर तय की जाती है. अगर आप टोयोटा इनोवा क्रिस्टा खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो सलाह यही है कि 1 लाख रुपये से ज्यादा सैलरी होने पर ही इस कार को खरीदें.
Toyota Innova Crysta के फीचर्स
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में लगे एलईडी हेडलैम्प्स गाड़ी को शानदार लुक देते हैं. इनोवा क्रिस्टा में 20.32 सेंटीमीटर डिस्प्ले लगा है, जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है. इससे आप अपने मोबाइल फोन को कार के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
Kia Clavis EV या Toyota Innova Hycross, जानें कौन-सी MPV है आपके लिए बेस्ट?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















