एक्सप्लोरर
Kia Clavis EV या Toyota Innova Hycross, जानें कौन-सी MPV है आपके लिए बेस्ट?
किआ EV के बड़े बैटरी पैक की रेंज 490 किमी है, तो वहीं Toyota Innova Hycross टैंक फुल कराने पर करीब 1000 किलोमीटर तक चल सकती है. आइए जानते हैं कि कौन सी कार ज्यादा बेहतर है?

दोनों गाड़ियां अलग- अलग टेक्नोलॉजी पर चलती हैं
Source : Somnath Chatterjee
किआ ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक एमपीवी, कैरेंस क्लैविस EV को भारत में लॉन्च किया है. यह कंपनी की पहली एंट्री-लेवल ईवी है, जिसकी कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है. दूसरी ओर, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पहले से ही एक लोकप्रिय हाइब्रिड एमपीवी है. दोनों गाड़ियां अलग टेक्नोलॉजी (एक इलेक्ट्रिक और दूसरी हाइब्रिड) पर चलती हैं. आइए जानें कौन सी कार किसमें बेहतर है.
साइज में कौन सी कार ज्यादा बड़ी है?
- साइज की बात करें तो इनोवा हाइक्रॉस कैरेंस क्लैविस EV से बड़ी है. इनोवा की लंबाई 4755 मिमी है, जबकि कैरेंस क्लैविस की लंबाई 4550 मिमी है. इनोवा न सिर्फ लंबी है, बल्कि चौड़ी और ऊंची भी है. वहीं व्हीलबेस में भी इनोवा आगे है, उसका व्हीलबेस 2850 मिमी है, जबकि कैरेंस का 2780 मिमी.
किस कार में है ज्यादा पावर?
- पावर के मामले में भी इनोवा थोड़ी आगे निकलती है. कैरेंस क्लैविस EV दो बैटरी ऑप्शन (42kWh और 51.4kWh) में आती है. इसका टॉप वेरिएंट 171bhp की ताकत देता है, जबकि बेस वेरिएंट 135hp पावर देता है. इनोवा हाइक्रॉस, अपने हाइब्रिड इंजन के साथ 184bhp की पावर जनरेट करती है. इसके अलावा, इनोवा पेट्रोल वर्जन में भी उपलब्ध है.
माइलेज और रेंज में कौन है आगे?
- माइलेज और रेंज की बात करें तो इनोवा ज्यादा उपयोगी नजर आती है. कैरेंस क्लैविस EV की बड़ी बैटरी 490 किमी की रेंज देती है, लेकिन इनोवा हाइब्रिड एक फुल टैंक में लगभग 1000 किमी तक चल सकती है. इसका माइलेज करीब 23.24 किमी/लीटर है, जिससे यह लंबी दूरी के लिए ज्यादा बेहतर लगती है.
कौन सी कार है ज्यादा किफायती?
- कीमत की तुलना करें तो कैरेंस क्लैविस EV ज्यादा किफायती है. इसकी कीमत 17.99 लाख रुपये से 24.49 लाख रुपये तक जाती है. इनोवा हाइक्रॉस की कीमत 19.9 लाख से शुरू होकर 32.5 लाख रुपये तक जाती है. हालांकि कैरेंस सस्ती है, लेकिन इसकी रेंज सीमित है, जिससे यह शहर के लिए ज्यादा सही है. इनोवा लंबी यात्रा, ज्यादा स्पेस और बेहतर पावर के साथ ज्यादा प्रैक्टिकल ऑप्शन लगती है.
ये भी पढ़ें: आज एक नए अवतार में लॉन्च होगी देश की सबसे सस्ती 7-सीटर, ये नए फीचर्स होंगे शामिल
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















