Toyota Fortuner को कैसे टक्कर देगी नई Mitsubishi Pajero? जानिए कैसा होगा डिजाइन
Mitsubishi Pajero Comeback: आने वाली पजेरो आउटलैंडर के CMF-C/D मोनोकॉक आर्किटेक्चर पर बेस्ड हो सकती है. यह एसयूवी प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है. आइए डिटेल्स जानते हैं.

भारत में Mitsubishi Pajero को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता था, लेकिन इसे बाद में बंद कर दिया गया. अब अच्छी बात यह है कि आने वाले समय में पजेरो भारतीय बाजार में वापसी करने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापानी वाहन निर्माता कंपनी अब नेक्स्ट जेनरेशन पजेरो को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसका मुकाबला भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा.
Mitsubishi Pajero में पिछले मॉडल्स की तरह ही बॉक्सी डिजाइन बरकरार रखा जाएगा. इसके एक्सटीरियर डिजाइन की बात की जाए तो इसमें आपको बदलाव देखने को मिल सकता है. हाल ही में गाड़ी की स्पाई तस्वीरें सामने आईं, जिसका लंबा लुक और सीधा फ्रंट एंड दिखाई दे रहा है. इसमें चौड़ी ग्रिल और LED डीआरएल लगी है.
नई Mitsubishi Pajero में क्या होने वाला है खास?
नई पजेरो में आपको नए अलॉय व्हील्स मिलने वाले हैं, जो कि 19 और 20 इंच के ऑप्शन में होंगे. इसका पिछला हिस्सा Nissan Patrol की तरह होने वाला है. पजेरो में कनेक्टेड LED टेल लाइट्स और एक बड़ी स्किट प्लेट मिलने वाली है.
Mitsubishi Pajero में 2.4-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिए जाने की उम्मीद है, जो 201 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. आने वाली पजेरो आउटलैंडर के CMF-C/D मोनोकॉक आर्किटेक्चर पर बेस्ड हो सकती है. यह एसयूवी प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है, जो 302 बीएचपी तक की पावर जनरेट कर सकता है.
इंडोनेशिया में लॉन्च हुई ये कार
हाल ही में Mitsubishi ने इंडोनेशिया में एक नई 7 सीटर SUV लॉन्च की है, जिसका नाम जिसका नाम डेस्टिनेटर है. इसकी कीमत 20 लाख रुपये है, जो कि आमतौर पर एक 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की होती है. इसेएक नए स्टाइल के साथ पेश किया गया है. अगर यह गाड़ी भारत में आती है, तो यह Mahindra XUV700 और Tata Safari जैसी SUV को कड़ी टक्कर दे सकती है.
यह भी पढ़ें:-
Raksha Bandhan 2025: बहन को दे सकते हैं ये खास स्कूटर, सस्ती कीमत के साथ माइलेज इतना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















