Upcoming Sedan in 2024: नए साल में बाजार में आने वाली हैं 3 नई सेडान कारें, जानिए क्या कुछ होगा नया
होंडा, अपनी अमेज़ सब-कॉम्पैक्ट सेडान के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. 2024 अमेज, हाल ही में लॉन्च हुई होंडा एलिवेट मिड-साइज एसयूवी के साथ अपना प्लेटफॉर्म शेयर करेगी.

Upcoming Sedan Cars: 2024 में भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में तीन नई सेडान लॉन्च होने वाली हैं. इनमें मारुति सुजुकी, हुंडई और होंडा जैसी कंपनियों की कारें शामिल हैं. आइए जानते हैं इन आने वाली नई कारों में क्या खास मिलने वाला है.
न्यू जनरेशन मारुति डिज़ायर
मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने वाली है. इसके अगले साल अप्रैल-मई में बाजार में आने की उम्मीद है. नए मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में काफी बड़े बदलाव किए जाएंगे. इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसमें मजबूत हाइब्रिड तकनीक मिलने की उम्मीद है. इसमें 35-40kmpl की माइलेज मिलने की उम्मीद है. इस कार में एक एडवांस स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जिसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सुजुकी वॉयस असिस्ट और ओवर-द-एयर (ओटीए) जैसे फीचर्स मिलेंगे.

हुंडई वरना एन लाइन
हुंडई अपनी वरना एन लाइन को 2024 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हालांकि इसके आधिकारिक लॉन्च टाइमलाइन की पुष्टि नहीं की गई है. इसके टेस्टिंग मॉडल की स्पाई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. यह इस सेडान स्पोर्टी वेरिएंट होगा. एन लाइन वेरिएंट में एसएक्स (ओ) ट्रिम की तरह रेड ब्रेक कैलिपर्स और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. साथ ही इसमें 'चेकर्ड फ़्लैग' डिज़ाइन से प्रेरित एक अपडेटेड ग्रिल, लाल एक्सेंट के साथ एक खास स्टाइल वाला बम्पर, एन लाइन सिंबल, ड्यूल एग्जास्ट पाइप और कई अन्य स्पोर्टी डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे.

न्यू जनरेशन होंडा अमेज़
होंडा, अपनी अमेज़ सब-कॉम्पैक्ट सेडान के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. 2024 अमेज हाल ही में लॉन्च हुई होंडा एलिवेट मिड-साइज एसयूवी के साथ अपना प्लेटफॉर्म शेयर करेगी. एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स की बढ़ती लोकप्रियता के साथ होंडा अपने होंडा सेंसिंग सूट को नई अमेज में भी शामिल करेगी. इस कार में एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जिसमें नए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी विकल्प शामिल होंगे और एक फ्रेश इंटीरियर लेआउट मिलेगा. 2024 होंडा अमेज में एक 1.2L, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 90bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

यह भी पढ़ें :- जल्द लॉन्च होने वाली है टाटा कर्व एसयूवी, मिलेंगे कई पावरट्रेन ऑप्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























