एक्सप्लोरर
भारत में शुरू हुई Tesla Model Y की बुकिंग, कीमत चीन से भी दोगुनी, डिलीवरी में लगेगा इतना समय
Tesla Model Y Booking: टेस्ला ने भारत में Model Y इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग शुरू कर दी है. ये गाड़ियां चीन से इंपोर्ट की जाएंगी. आइए इसके फीचर्स, वेरिएंट, रेंज और चार्जिंग के बारे में जानते हैं.

Tesla ने शुरू भारत में किया Tesla Model Y की बुकिंग
Source : social media
Tesla ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV Model Y को भारत में लॉन्च कर दिया है. बुकिंग मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम में शुरू हो चुकी है. हालांकि, डिलीवरी में अभी कुछ समय लगेगा क्योंकि शुरुआत में कारें चीन के शंघाई प्लांट से इंपोर्ट की जाएंगी.
Tesla Model Y की कीमत कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर करीब 60 लाख रुपये बताई गई है. यह अमेरिका में इसी मॉडल की तुलना में 28 लाख रुपये ज्यादा है. अमेरिका में इसकी कीमत 38 लाख रुपये, जर्मनी में 46 लाख रुपये और चीन में 31 लाख रुपये है.
भारत में कितने वेरिएंट किए गए हैं लॉन्च ?
- Model Y RWD (रियर व्हील ड्राइव) – इसकी ऑन-रोड कीमत दिल्ली और मुंबई में 61.07 लाख रुपये और गुरुग्राम में 66.07 लाख रुपये है. इसमें 60 kWh बैटरी है और यह एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक चल सकती है.
- Model Y LR-RWD (लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव) – इस वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत दिल्ली और मुंबई में 69.15 लाख रुपये और गुरुग्राम में 75.61 लाख रुपये है. इसमें 75 kWh बैटरी है और इसकी रेंज 622 किलोमीटर तक है.
क्यों है चीन से दोगुनी कीमत ?
- भारत में Tesla Model Y को पूरी तरह इंपोर्ट किया जा रहा है, जिस पर करीब 21 लाख रुपये तक के इंपोर्ट और अन्य टैक्स लगते हैं. बिना कर के इस कार की बेस कीमत लगभग 27 लाख रुपये है, लेकिन भारत में टोटल टैक्स जोड़ने के बाद इसकी कीमत दोगुनी हो जाती है.
Tesla Model Y के खास फीचर्स
- Model Y में कई एडवांस टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इनमें ऑटो ब्रेकिंग सिस्टम शामिल है, जो इमरजेंसी में गाड़ी को खुद रोक देता है. इसके अलावा, टक्कर से बचने के लिए एक अलार्म सिस्टम है जो आसपास के वाहनों को डिटेक्ट करता है.
- कार में ऑटोपायलट और फुल सेल्फ ड्राइविंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, हालांकि भारत में इन्हें अभी मंजूरी नहीं मिली है. दोनों मॉडल 6 सेकंड से कम समय में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकते हैं. साथ ही, इनमें हाई-फास्ट चार्जिंग की सुविधा है जिससे गाड़ी केवल 15 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है.
भारत में Tesla की सर्विस और स्पेयर पार्ट्स
- Tesla ने मुंबई के लोढ़ा लॉजिस्टिक्स पार्क में 24,565 वर्ग फुट का स्टोरेज स्पेस किराए पर लिया है, जहां से सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई की जाएगी. कंपनी का उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर आफ्टर-सेल्स सर्विस देना है, जिसे खुद Tesla मैनेज करेगी.
- Tesla के भारत में आने से Tata Motors, JSW-MG, Mahindra & Mahindra और Hyundai जैसी कंपनियों के लिए कंपटीशन बढ़ेगी. वर्तमान में भारत के EV मार्केट में Tata Motors का 38%, JSW MG का 31%, Mahindra का 23% और Hyundai का केवल 3% मार्केट शेयर है. हालांकि, Tesla भारत में अभी मैन्युफैक्चरिंग शुरू नहीं कर रही है.
- भारत में मौजूद अन्य प्रमुख इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बात करें तो Mercedes-Benz EQB की कीमत 67.20 लाख रुपये है. BMW i4 (LWB) मॉडल की कीमत 49 लाख रुपये तय की गई है. वहीं, Kia EV6 की कीमत 65.96 लाख रुपये है, जो इसे प्रीमियम सेगमेंट की EV बनाती है.
- अगर बजट थोड़ा कम है, तो Mahindra BE 6 एक किफायती विकल्प है, जिसकी कीमत 19.65 लाख रुपये है. इसके अलावा, Tata Harrier EV की कीमत 21.49 लाख रुपये है, जो मिड-सेगमेंट में एक अच्छा विकल्प मानी जाती है.
ये भी पढ़ें: बड़ी फैमिली के लिए चाहिए 7-सीटर गाड़ी? ये 3 MPVs हैं बेस्ट और बजट में फिट, जानें कीमत
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















