सिर्फ 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Tata Tiago, जानिए EMI का क्या रहेगा हिसाब?
Tata Tiago on EMI: टाटा टियागो में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि CNG वर्जन में भी उपलब्ध है. यह कार 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों में आती है. आइए डिटेल्स जानते हैं.

भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स की कारों की खूब डिमांड रहती है. ये कारें किफायती होने के साथ ही मॉडर्न फीचर्स और सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. अगर आप टाटा की किसी सस्ती कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो टाटा टियागो आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. अगर आपकी सैलरी 30 हजार रुपये से शुरू होती है, तो भी आप Tata Tiago को आसानी से खरीद सकते हैं. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख रुपये है.
अच्छी बात यह है कि इसे खरीदने के लिए आपको पूरी रकम एकसाथ नहीं चुकानी पड़ेगी. ग्राहक सिर्फ 50 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर इसे फाइनेंस कर सकते हैं. दिल्ली में Tata Tiago के बेस XE (Petrol) मॉडल की ऑन-रोड कीमत करीब 5.56 लाख रुपये है. इस कीमत में RTO शुल्क 27,371 रुपये और इंश्योरेंस 28,421 रुपये शामिल है.
कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Tata Tiago?
अगर आप 50,000 रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको करीब 5 लाख रुपये का कार लोन लेना होगा. मान लीजिए आपको बैंक से 9% ब्याज दर पर 5 साल के लिए लोन मिलता है, तो आपकी EMI करीब 11,000 रुपये प्रति महीने होगी. अगर आप यह लोन 7 साल के लिए लेते हैं तो EMI लगभग 8,500 रुपये के करीब आ जाती है.
अगर आपकी महीने की सैलरी 30,000 से 40,000 रुपये के बीच है, तो 7 साल का EMI प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा. 5 साल की EMI योजना में आपको कुल 1.40 लाख रुपये ब्याज के रूप में देने होंगे. इस हिसाब से कार की कुल कीमत लगभग 7 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी. Tata Tiago की ऑन-रोड कीमत और फाइनेंस प्लान आपके शहर और डीलरशिप के अनुसार अलग हो सकते हैं. बेहतर जानकारी के लिए नजदीकी टाटा शोरूम से संपर्क करें.
Tata Tiago CNG का इंजन
Tata Tiago में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, साथ ही CNG वर्जन भी उपलब्ध है. यह कार 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों में आती है. पेट्रोल वर्जन में इसका माइलेज 20.09 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि CNG वर्जन में माइलेज 28 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है.
यह भी पढ़ें:-
Car Price Hike: 1 सितंबर से महंगी होने जा रही ये कारें, जानिए अब कितनी बढ़ जाएगी कीमत?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















