एक्सप्लोरर
Tata Sierra vs Hyundai Creta: दोनों में से कौन-सी कॉम्पैक्ट SUV है ज्यादा दमदार? मिनटों में समझें अंतर
Tata Sierra के सभी वेरिएंट की कीमतें सामने आ गई हैं और अब इसका मुकाबला सीधे Hyundai Creta से होगा. आइए जानें कीमत, फीचर्स, डिजाइन और केबिन के आधार पर कौन-सी कॉम्पैक्ट SUV ज्यादा बेहतर है?

प्रीमियम कम्फर्ट के साथ आती हैं दोनों कारें
Source : social media
Tata की नई Sierra ने लॉन्च होते ही SUV मार्केट में छा गई है. इसकी शुरुआती कीमत 11.49 लाख है, जबकि इसका टॉप मॉडल 18.49 लाख तक जाता है. दूसरी ओर Hyundai Creta की शुरुआत 10.73 लाख से होती है और इसका टॉप वेरिएंट 20.20 लाख का है. यानी Creta की शुरुआती कीमत थोड़ी कम है, लेकिन इसके टॉप मॉडल Sierra से महंगे हैं. कीमत के हिसाब से Sierra अपने फीचर्स के साथ ज्यादा वैल्यू देती दिखाई देती है.
कौन सी SUV लगती है ज्यादा प्रीमियम?
- Tata Sierra अपने प्रीमियम इंटीरियर की वजह से लॉन्च के बाद से ही चर्चा में है. इसका ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप इसे सेगमेंट में काफी आगे ले जाता है और पहली नजर में ही यह एक मॉडर्न और हाई-टेक SUV जैसा फील देता है. Creta में डुअल-स्क्रीन सेटअप मिलता है, जो अच्छा तो है, लेकिन Sierra जितना एडवांस नहीं लगता. Sierra के 19-इंच अलॉय व्हील भी इसे ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं. कुल मिलाकर फीचर्स के मामले में Sierra शुरुआत से ही प्रीमियम कैटेगरी में खड़ी दिखाई देती है.
इंटीरियर कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी
- इंटीरियर कम्फर्ट की बात करें तो दोनों SUVs में कई बेसिक फीचर्स समान मिलते हैं, लेकिन Sierra कुछ खास फीचर्स के कारण थोड़ी आगे निकल जाती है. इसमें मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 12-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम और फ्रंट सीट में एक्सटेंडेड अंडर-थाई सपोर्ट जैसी फीचर्स दी गई हैं, जो केबिन को ज्यादा आरामदायक और लग्जरी बनाती हैं.
डिजाइन और कलर ऑप्शंस
- Tata Sierra का डिजाइन इस सेगमेंट में सबसे अलग दिखाई देता है. इसका लुक मॉडर्न होने के साथ-साथ क्लासिक टच भी रखता है, जिसकी वजह से यह भीड़ में सबसे अलग नजर आती है. Sierra 6 बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ आती है, जो इसे और खास बनाते हैं. दूसरी तरफ Creta का डिजाइन ज्यादा स्पोर्टी और युवा को पसंद आने वाला है. Creta का स्टाइल शहर की ड्राइविंग और रूटीन इस्तेमाल के लिए एकदम फिट लगता है, जबकि Sierra ज्यादा दमदार और क्लासी फील देती है.
कौन सी SUV आपके लिए सही है?
- अगर आप एक ऐसी SUV चाहते हैं जिसमें नया डिजाइन, ज्यादा स्क्रीन, बड़े व्हील और प्रीमियम फीचर्स मिलें, तो Tata Sierra आपके लिए बेहतर विकल्प है, लेकिन अगर आप एक ऐसी कार चाहते हैं जो कंफर्टेबल और बजट के अनुसार हो, तो Hyundai Creta आपके लिए सही ऑप्शन साबित होगी. दोनों SUVs अपनी जगह बेहतरीन हैं, इसलिए आपकी जरूरत और बजट तय करेंगे कि आपके लिए कौन-सी SUV सबसे बेहतर है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
Source: IOCL






















