भारत में शुरू हुई Tata Safari Facelift की डिलीवरी, आपकी भी फेवरेट है ये एसयूवी तो जान लीजिये इसकी खासियत!
नई टाटा सफारी 10 ट्रिम्स में मौजूद है, जोकि स्मार्ट (ओ), प्योर (ओ), एडवेंचर, एडवेंचर+, एडवेंचर+ डार्क, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड डार्क, एक्म्प्लिश्ड+ डार्क, एडवेंचर+ A और एक्म्प्लिश्ड+ हैं.

Tata Safari Facelift: घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत में अपनी नई और अपडेटेड टाटा सफारी एसयूवी लॉन्च की थी, जिसकी शुरुआती कीमत 16.29 लाख रुपये से 27.34 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक जाती है. इसकी बुकिंग चालू है, कोई भी ग्राहक जो इसे खरीदना चाहे, आस पास के डीलरशिप पर जाकर या ऑनलाइन इसे बुक कर सकता है. जिसके लिए 25,000 रुपये का बुकिंग अमाउंट रखा गया है. हालांकि टाटा ने पहले से बुक की जा चुकी सफारी फेसलिफ्ट की डिलीवरी भी स्टार्ट कर दी है.
नई टाटा सफारी 10 ट्रिम्स में मौजूद है, जोकि स्मार्ट (ओ), प्योर (ओ), एडवेंचर, एडवेंचर+, एडवेंचर+ डार्क, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड डार्क, एक्म्प्लिश्ड+ डार्क, एडवेंचर+ A और एक्म्प्लिश्ड+ हैं.
डिजाइन
हैरियर के स्प्लिट सेटअप के मुकाबले नई सफारी फेसलिफ्ट में सिंगल-पीस यूनिट वाली 'पैरामीट्रिक' ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ब्लैक केसिंग में लगे एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप और स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मौजूद है. वहीं इसके बैक साइड की बात करें तो, ये अपने पिछले वेरिएंट की तरह ही दिखती है. साथ ही इसमें कनेक्टेड डीआरएल के साथ फिर से डिजाइन किये गए टेललैंप्स मिलते हैं. जबकि हैरियर की तरह रिवर्स और रियर फॉग लैंप को नीचे जगह दी गयी है.
केबिन
नई सफारी के केबिन की बात करें तो, इसमें नया यूआई फ्री-स्टैंडिंग 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल डिस्प्ले के साथ ड्राइव सेलेक्टर के तौर पर रोटरी नॉब, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फर्स्ट और सेकंड रो में सीटें, 10-स्पीकर जेबीएल-ट्यून साउंड सिस्टम, रियर विंडो शेड्स, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ आदि इसके अलावा, सफारी में एचवीएसी कण्ट्रोल के लिए एक नया लेआउट भी है. वहीं टाटा नेक्सन की तरह टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी मिलता है.
इंजन
नई टाटा सफारी में 2.0-L मल्टी-जेट टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन, जो 170 hp की पावर और 350 NM का टॉर्क जेनरेट करता है. अगर गियरबॉक्स की बात करें तो, इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलता है. अगर सेफ्टी रेटिंग की बात करें तो, नई टाटा सफारी ने एडल्ट और चाइल्ड दोनों के लिए 5-स्टार स्कोर प्राप्त किया है.
यह भी पढ़ें- Air Purifier in Cars: कितनी कारगर है एयर प्यूरीफायर से लैस कार? समझ लीजिये
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















