Tata Motors EV: इलेक्ट्रिक कार को खरीदना आसान, टाटा की इन ईवी पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
टाटा मोटर्स अपनी पंच ईवी, टियागो ईवी और नेक्सन ईवी पर जुलाई महीने में जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है. इसके साथ कंपनी पंच और नेक्सन के पैट्रोल और डीजल वेरिएंट पर भी छूट दी जा रही है.

Tata Motors EV: टाटा मोटर्स की दमदार गाड़ियां भारत के लोगों को काफी पसंद आती हैं. इस महीने कंपनी अपनी टाटा हैरियर, सफारी, पंच और नेक्सन जैसी गाड़ियों पर करीब 1.40 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कार पंच ईवी, नेक्सन ईवी और टियागो ईवी जैसी गाड़ियों पर भी 1.4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इतना मिल रहा डिस्काउंट

Tata Nexon EV पर इस महीने करीब 1.3 लाख रुपये का डिस्काउंट प्रदान कर रही है. एलआर और एम्पावर्ड एलआर डार्क वेरिएंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं बाकी अन्य वेरिएंट पर 50 से 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं बिना ऑफर के टाटा नेक्सन ईवी की एक्स शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होकर 19.49 लाख रुपये तक जाती है.
Tata Punch EV पर भी मिल रहा डिस्काउंट

इसी महीने यानी जुलाई 2024 में टाटा पंच ईवी पर भी शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस महीने इस ईवी पर 10 हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं ऑफर से पहले इस कार की एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है. वहीं कंपनी के अनुसार ये कार एक बार फुल चार्ज पर 421 किमी तक की रेंज प्रदान करती है.
Tata Tiago EV पर भी छूट
इस महीने टाटा टियागो ईवी पर भी जोरदार ऑफर दिया जा रहा है. टाटा टियागो ईवी के लॉन्ग रेंज पर इस महीने 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं कार के मिड रेंज पर 10 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है.

वहीं इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 11.89 लाख रुपये तक जाती है. साथ ही ये कार एमजी कॉमेट ईवी को कड़ी टक्कर देती है. एक बार चार्ज होने पर टाटा टियागो ईवी 315 किमी तक की रेंज प्रदान करती है. साथ ही यह एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कार है जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki WagonR: स्विफ्ट और बलेनो को पछाड़ इस कार की बिक गईं 10 लाख यूनिट्स, कीमत मात्र इतनी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















