एक्सप्लोरर
कितनी सेफ है Suzuki e-Vitara? Euro NCAP क्रैश टेस्ट में मिली इतनी रेटिंग, जानें डिटेल्स
Euro NCAP ने Suzuki E Vitara का हाल ही में क्रैश टेस्ट किया है. जिसमें 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. Adult Safety के लिए इसे 77% और बच्चों के लिए 85% अंक दिए गए हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.

Euro NCAP ने e-Vitara का किया क्रैश टेस्ट
Source : MARUTISUZUKI
मारुति सुजुकी भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में गाड़ियां एक्सपोर्ट करती है. यूरोप में पेश की गई Suzuki E Vitara कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV है. हाल ही में Euro NCAP ने इस SUV का क्रैश टेस्ट किया और इसके सुरक्षा मानकों की जांच की. जिसमें इस SUV को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. एडल्ट सेफ्टी (Adult Safety) के लिए इसे 77% अंक, बच्चों की सुरक्षा के लिए 85% अंक और पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए 79% अंक दिए गए हैं.
किस वेरिएंट का हुआ टेस्ट?
- Euro NCAP की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि 61 kWh बैटरी क्षमता वाले लेफ्ट-हैंड ड्राइव वेरिएंट का टेस्ट किया गया. हालांकि, टेस्ट रिजल्ट्स को SUV के सभी वेरिएंट्स के लिए मान्य माना जाएगा.
कितने मिले अंक?
- टेस्ट के बाद Suzuki E Vitara को कुल मिलाकर 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली. इसमें वयस्कों की सुरक्षा के लिए 77% अंक, बच्चों की सुरक्षा के लिए 85% अंक, पैदल यात्रियों के लिए 79% अंक और सेफ्टी असिस्ट सिस्टम के लिए 72% अंक मिले हैं.
एडल्ट सेफ्टी के नतीजे
- क्रैश टेस्ट में सामने आए नतीजों के मुताबिक, फ्रंटल ऑफसेट इम्पैक्ट टेस्ट में SUV का पैसेंजर कंपार्टमेंट पूरी तरह सुरक्षित रहा. आगे की सीटों पर बैठे लोगों के घुटनों और पैरों की सुरक्षा अच्छी पाई गई. साइड इम्पैक्ट टेस्ट में भी बॉडी के सभी हिस्सों को बेहतर सुरक्षा मिली. एडल्ट सेफ्टी के लिए SUV को कुल 40 में से 31 अंक मिले. इसमें फ्रंटल और लेटरल इम्पैक्ट में 25, रियर इम्पैक्ट में 3.9 और रेस्क्यू और सेफ्टी फीचर्स के लिए 2.2 अंक शामिल हैं.
बच्चों की सुरक्षा
- Euro NCAP की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों की सुरक्षा में Suzuki E Vitara ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. SUV को कुल 49 में से 42 अंक मिले. 6 से 10 साल के बच्चों के लिए फ्रंटल और लेटरल इम्पैक्ट में इसे पूरे 24 अंक मिले. इसके अलावा CRS इंस्टॉलेशन चेक में 12 में से 12 अंक और सेफ्टी फीचर्स के लिए 6 अंक हासिल किए. बता दें कि Suzuki E Vitara का Euro NCAP क्रैश टेस्ट बताता है कि यह इलेक्ट्रिक SUV परिवारों के लिए एक सुरक्षित विकल्प है.
ये भी पढ़ें: फुल टैंक पर चलती है 900 KM, GST कटौती के बाद कितनी सस्ती मिलेगी Tata Tiago?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















