फुल टैंक पर चलती है 900 KM, GST कटौती के बाद कितनी सस्ती मिलेगी Tata Tiago?
Tata Tiago GST Reduction: अगर आप टाटा की सबसे छोटी कार टियागो खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि जीएसटी कटौती के बाद आपको यह कितनी सस्ती मिलने वाली है?

हालिया टैक्स रिफॉर्म्स के बाद टाटा मोटर्स ने अपनी कारों और SUVs के दाम घटा दिए हैं. कंपनी के मुताबिक, अब टैक्स कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को मिलेगा. अगर आप आने वाले समय में Tata Tiago खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आपको टाटा टियागो टैक्स कटौती के बाद कितनी सस्ती मिलने वाली है?
हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने पैसेंजर व्हीकल्स पर टैक्स स्ट्रक्चर बदल दिया है. अब छोटी गाड़ियों (LPG, CNG- 1200cc तक और लंबाई 4000mm तक/ डीजल- 1500cc तक और लंबाई 4000mm तक) पर सिर्फ 18 फीसदी जीएसटी लगेगा. इसके अलावा बड़ी गाड़ियों पर जीएसटी 40 फीसदी लगने वाला है, जो कि पहले 45 से 50 फीसदी तक लगता था. इसका फायदा अब ग्राहकों को कीमतों में कमी के तौर पर मिलेगा.
कितनी सस्ती मिलेगी Tata Tiago?
टाटा मोटर्स ने ऐलान किया है कि उनकी पॉपुलर स्मॉल कार टियागो अब पहले से 75 हजार रुपये तक सस्ती हो गई है. ऐसे में यह कार अब और भी ज्यादा किफायती ऑप्शन बन गई है. खासकर जो लोग पहली बार कार खरीदने का मौका बना रहे हैं तो इस कार को खरीदने पर विचार कर सकते हैं.
Tata Tiago की कीमत और वैरिएंट्स
टाटा टियागो हैचबैक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 8.55 लाख रुपये तक जाती है. अगर इस गाड़ी पर 10 फीसदी जीएसटी कटौती की जाती है तो ग्राहकों को बेस वेरिएंट पर करीब 50 हजार रुपये बच सकते हैं.
Tata Tiago की पावर और माइलेज
टाटा टियागो सीएनजी में भी मार्केट में शामिल है. टियागो CNG में लगे इंजन से 6,000 rpm पर 75.5 PS की पावर मिलती है और 3,500 rpm पर 96.5 Nm का टॉर्क मिलता है. ये कार 242 लीटर के बूट-स्पेस के साथ आती है. टाटा टियागो में 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है. टाटा की इस गाड़ी के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक लगे हैं.
टाटा टियागो का पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 20.09 kmpl का माइलेज देता है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ टाटा की यह कार 19 kmpl का माइलेज देती है. इसके साथ ही सीएनजी मोड में टाटा टियागो कार बेहतर माइलेज देती है.
अगर आप इसके दोनों टैंक को फुल कराएंगे, तो आसानी से 900 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकते हैं. टियागो सीएनजी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 26.49 km/kg और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 28.06 km/kg का माइलेज देती है.
यह भी पढ़ें:-
GST कटौती से 11 लाख रुपये तक सस्ती हुई ये लग्जरी कारें, खरीदने से पहले ये जानना जरूरी
Source: IOCL






















