लंदन में सिंगर सुनंदा शर्मा की Jaguar तोड़कर चुराया महंगा सामान, जानें कार की कीमत और पावर?
Singer Sunanda Sharma Car: पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने लंदन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में उनकी जगुआर के टूटे हुए शीशे दिखाई दे रहे हैं और जमीन पर कुछ कांच बिखरा पड़ा है.

Singer Sunanda Sharma Viral Video: 'मम्मी नू पसंद' और 'दूजी वार प्यार' सिंगर सुनंदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में पंजाबी सिंगर की कार दिखाई दे रही है, जिसके शीशे तोड़ दिए गए हैं. सुनंदा शर्मा ने बताया कि पार्किंग में खड़ी कार से शीशे तोड़कर उनका सामान चुरा लिया गया, जिसमें दो महंगे बैग और उनकी गाड़ी के शीशे हैं. सिंगर ने बताया कि ये बैग उनके फेवरेट थे. बड़ी बात यह है कि यह पूरी घटना उनके साथ लंदन में हुई है.
सुनंदा शर्मा की गाड़ी की कीमत
सुनंदा शर्मा की कार की बात की जाए तो यह Jaguar F-Pace 2016 है. इस गाड़ी का लास्ट रिकॉर्डेड प्राइस 65 लाख रुपये से शुरू होकर 1 करोड़ 12 लाख रुपये तक है. इस कार में 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मौजूद हैं. इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 247 बीएचपी और 340 एनएम का टॉर्क पैदा करता है, जबकि 2.0-लीटर डीजल इंजन 180 बीएचपी और 430 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके अलावा, 3.0-लीटर सुपरचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध है जो 335 से 395 बीएचपी तक जनरेट कर सकता है.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो
पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने लंदन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में उनकी जगुआर कार के टूटे हुए शीशे दिखाई दे रहे हैं और जमीन पर कुछ कांच बिखरा पड़ा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है सिंगर काफी दुखी हैं और दुखी मन से ये बता रही हैं कि वह लंदन में हैं और गाड़ी के भीतर एलवी ब्रांड के उनके दो लग्जरी बैग रखे थे. चोरों ने उनकी कार के शीशे को तोड़ा और दोनों बैग चुरा ले गए. इसके साथ ही सुनंदा शर्मा ने बताया कि ये उनके फेवरेट बैग थे.
यह भी पढ़ें:-
MS Dhoni के गैराज में मौजूद हैं 100 से ज्यादा लग्जरी बाइक्स, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
Source: IOCL






















