Scrambler 400 XC Bike: रॉयल एनफील्ड से कितनी किफायती है ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर, जानें क्या है कीमत और वैल्यू
Scrambler 400 XC Bike: ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC के ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स की कीमत अब सामने आ चुकी है. आइए जानें ट्रायम्फ की ये व्हील्स रॉयल एनफील्ड से कितनी ज्यादा किफायती हैं.

ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स इंडिया ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड बाइक Scrambler 400 XC को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.94 लाख तय की गई है, जो Scrambler 400 X से 27,000 ज्यादा है, लेकिन इस एक्स्ट्रा कीमत के पीछे ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स और कुछ स्टैंडर्ड एक्सेसरीज शामिल हैं, जो इसे खास बनाते हैं. अब कंपनी ने इन ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स की इंडिविजुअल कीमतों का भी खुलासा कर दिया है, जो रॉयल एनफील्ड की कीमतों की तुलना में काफी किफायती हैं. चलिए इस अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं.
क्या है ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स की असली कीमत?
- ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स ने अपने Scrambler 400 XC बाइक के लिए ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स की कीमतों का खुलासा किया है. कंपनी के अनुसार, इन पहियों को भारत में इम्पोर्ट किया जाता है.
- इन्हें वही OEM (Original Equipment Manufacturer) बनाते हैं जो पहले से ही Tiger 900 Rally Pro और Scrambler 1200 X जैसी हाई-एंड बाइक्स के लिए पहिए तैयार करते हैं.
- अगर कोई ग्राहक Scrambler 400 X बाइक के लिए इन पहियों को अलग से खरीदना चाहता है, तो उसे अगले पहिए के लिए 34,876 और पीछे के पहिए के लिए 36,875 चुकाने होंगे.
रॉयल एनफील्ड के ट्यूबलेस व्हील्स से तुलना
- रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है.
- अब इनकी नई कीमत 40,655 है, जिसमें केवल व्हील सेट शामिल हैं. इंस्टॉलेशन और अन्य जरूरी हिस्सों का खर्च अलग से जोड़ना होता है.
- इस तुलना से साफ है कि ट्रायम्फ के ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स न केवल सस्ते पड़ते हैं, बल्कि क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी के मामले में भी पीछे नहीं हैं.
- ट्रायम्फ ने इस सेगमेंट में खुद को एक कॉम्पिटिटिव के रूप में स्थापित किया है.
क्या Scrambler 400 XC वैल्यू फॉर मनी है?
- Triumph Scrambler 400 XC को उसके प्राइस पॉइंट पर एक वैल्यू फॉर मनी बाइक माना जा रहा है.
- इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स जैसे फीचर्स फैक्ट्री से ही मिलते हैं, जबकि कई अन्य ब्रांड्स में इन्हें ऑप्शनल एक्सेसरी के रूप में बेचा जाता है.
- इसके अलावा इसका रग्ड और एडवेंचर रेडी डिजाइन, कम मेंटेनेंस लागत, बेहतर बिल्ड क्वालिटी और सुरक्षा के लिए दिए गए स्टैंडर्ड एक्सेसरीज इसे और भी खास बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: सिर्फ 3.6 सेकंड में पकड़ लेगी 100 की रफ्तार, जानें कितनी पावरफुल है नई Range Rover Sport SV?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















