Royal Enfield मार्केट में पेश करने जा रही हाइब्रिड बाइक, जानें कितना मिलेगा माइलेज?
Royal Enfield Hybrid Bike: रॉयल एनफील्ड जल्द एक नई एंट्री-लेवल प्रीमियम मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है. यह संभावित हाइब्रिड बाइक हंटर 350 से सस्ती और नीचे की कैटेगरी में रखी जाएगी.

Upcoming Royal Enfield Hybrid Bike: भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है. यह नई बाइक न केवल ब्रांड की ट्रेडिशनल आइडेंटिटी को बरकरार रखेगी, बल्कि माइलेज और टेक्नोलॉजी के मामले में भी नए स्टैंडर्ड सेट करने वाली है.
हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली यह मोटरसाइकिल भारतीय ग्राहकों के लिए एक किफायती, पावरफुल और फ्यूल-एफिशिएंट विकल्प होगी. माना जा रहा है कि इसका माइलेज 50 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा हो सकता है.
स्पेसिफिकेशन और प्राइस
रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉयल एनफील्ड अपनी अपकमिंग हाइब्रिड मोटरसाइकिल को हंटर 350 से नीचे के सेगमेंट में पोजिशन कर सकती है. इस बाइक में 250cc का हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा, जिसमें पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों मोड शामिल होंगे. इस आधुनिक सेटअप की मदद से बाइक 50 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा का माइलेज देने में सक्षम होगी.
रॉयल एनफील्ड हाइब्रिड बाइक की संभावित एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.30 लाख रुपये रखी जा सकती है. इस फीचर और कीमत के साथ यह बाइक एंट्री-लेवल प्रीमियम सेगमेंट के उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन और स्मार्ट विकल्प साबित हो सकती है जो माइलेज के साथ टेक्नोलॉजी और ब्रांड वैल्यू की तलाश में हैं.
टेक्निकल पार्टनरशिप की योजना बना रही कंपनी
खबरों की मानें तो रॉयल एनफील्ड, चीन की बाइक निर्माता कंपनी CFMoto के साथ टेक्निकल पार्टनरशिप की योजना बना रही है. इस साझेदारी में कोई क्रॉस-बैजिंग या जॉइंट वेंचर नहीं होगा, बल्कि टेक्नोलॉजी का ट्रांसफर होगा. रॉयल एनफील्ड बाइक के चेसिस, स्टाइलिंग, और सस्पेंशन जैसे अहम हिस्सों की खुद ही देखरेख करेगी, जिससे प्रोडक्ट पर पूरी ब्रांड की छाप बनी रहे. इस साझेदारी का अंतिम निर्णय 2026 की पहली छमाही में लिया जा सकता है.
मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन टारगेट
रॉयल एनफील्ड अपनी चेन्नई स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के अनुकूल अपडेट्स कर रही है. कंपनी का लक्ष्य है कि इस नई बाइक के लिए 85-90% तक लोकलाइजेशन हासिल किया जाए. इसके साथ ही, रॉयल एनफील्ड ने 2030 तक सालाना उत्पादन क्षमता को 1 मिलियन से बढ़ाकर 2 मिलियन यूनिट करने का लक्ष्य रखा है. इसका मतलब है कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन और डिलीवरी की तैयारी कर रही है.
नई मोटरसाइकिल प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही रॉयल एनफील्ड
रॉयल एनफील्ड केवल 250cc हाइब्रिड मोटरसाइकिल तक सीमित नहीं है. कंपनी कई और नई मोटरसाइकिल प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है, जिनमें 750cc तक की इंजन क्षमता वाली बाइक्स भी शामिल हैं. ये बाइक्स ब्रांड की मिड और हाई-परफॉर्मेंस सेगमेंट में उपस्थिति को मजबूत करेंगी.
ये भी पढ़ें:-
यह भी पढ़ें:-
कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी नई नवेली Kia Carens Clavis? ये रहेगा EMI का पूरा हिसाब
Source: IOCL























